कांग्रेस नेता अखिलेश कोमल पाण्डेय सड़क दुर्घटना में हुए घायल, विधानसभा अध्यक्ष ने जाना कुशलक्षेम, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. नायक से की बातचीत
चाम्पा-कांग्रेस नेता अखिलेश कोमल पांडेय के दाएं पैर का दोनों तरफ से एंकल सड़क दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी खबर मिलते ही तत्काल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने संज्ञान लेते हुए चांपा के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. नायक से संपर्क कर उनसे क्षतिग्रस्त एंकल के संबंध में जानकारी ली और श्री पाण्डेय के संबंध में डॉ. नायक से चर्चा की।
आपको बता दें की कांग्रेस नेता अखिलेश कोमल पांडेय 6 मई को सुबह 10 बजे अपने निजी कार्य से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जांजगीर जा रहे थे। वे चांपा जांजगीर रोड में मड़वा प्लांट मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक बाइक ने ठोकर मारी और बाइक लेकर उसका चालक फरार हो गया। इधर कांग्रेस नेता श्री पांडेय को आनन-फानन में नायक नर्सिंग होम चांपा में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में उनके दाएं पैर का दोनों तरफ से एंकल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूजन अधिक होने की स्थिति में उनका तत्काल ऑपरेशन नहीं किया गया। इस बीच यह खबर मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अखिलेश कोमल पाण्डेय का हाल चाल जाना। फिर उन्होंने डॉ. नायक से भी इस संबंध में खास चर्चा की। 10 मई मंगलवार को डॉ. नायक ने अपनी विशेषज्ञों की टीम के साथ कई टुकड़ों में विभक्त उनके पैर के दोनों तरफ के एंकल का करीब ढाई घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद सफल ऑपरेशन किया। डॉ. नायक ने बताया कि ऑपरेशन के 4-5 दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। इसके बाद अभी कुछ महीनों तक उन्हें बेड रेस्ट ही करना ही होगा। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. का श्री पांडेय के यहां का शुरू से ही परिवारिक संबंध रहा है। यहां तक श्री पाण्डेय को विधानसभा अध्यक्ष ने ही कांग्रेस प्रवेश कराया था। ऑपरेशन के बाद भी डॉ. महंत ने श्री पाण्डेय से हाल जाना और उन्होंने जल्द स्वस्थ होने की अपनी शुभकामनाएं दी। श्री पाण्डेय का दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही समाज के साथ ही सभी वर्ग के लोगों ने अस्पताल जाकर एवं विभिन्न माध्यमों से उनका हाल चाल जाना और उन्होंने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ लेकर स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही जल्द स्वास्थ्य लाभ लेकर राजनीतिक एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन की शुभकामनाएं दी गई।