कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने की बड़ी कार्यवाही,, तीन साल से लंबित खनिज कोयला के अवैध परिवहन का प्रकरण सुलझा ,,,,
जांजगीर-चाम्पा 3 जून 2022
कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देशन में खनिज विभाग लगातार अवैध खनिज परिवहन की जांच कर दोषियों पर न सिर्फ कार्यवाही कर रही है,अपितु कई ऐसे लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही कर शासन के राजस्व में वृद्धि भी कर रही है। इसी कड़ी में साल 2019 से लंबित प्रकरण पर कार्यवाही कर खनिज विभाग ने अधिरोपित अर्थदण्ड की राशि खनिज मद में जमा कराने के साथ प्रकरण को निराकृत किया है।
खनिज अधिकारी रमाकांत सोनी ने बताया कि खनिज अमला जांजगीर-चांपा द्वारा रूटीन जांच के दौरान जांच चौकी चांपा मे वाहन क्रमांक CG 04 DP 1583 वाहन मालिक श्री रवि चनानी आत्मज पवन चनानी निवासी बिलासपुर के विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन)अधिनियम 1957 के तहत खनिज कोयला के अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज करते हुए खनिजमय वाहन को कलेक्टोरेट परिसर जांजगीर मे सुरक्षार्थ रखा गया था। वाहन मालिक द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड/समझौता राशि 1,73,286 (एक लाख तिहत्तर हजार दो सौ छियासी रूपये) खनिज मद मे दिनांक 31 मई 2022 को जमा करने के बाद उक्त प्रकरण को निराकृत करते हुए कलेक्टर के अनुमति उपरांत खनिजमय वाहन मालिक/मुख्तियार के सपुर्द किया गया।
इसी तरह मारूति नंदन कन्स्ट्रक्शन कंपनी बिलासपुर के विरुद्ध रेलवे के निर्माणाधीन चौथी लाइन परियोजना मे बिना अनुमति के खनिज मिट्टी/मुरूम उत्खनन कर परिवहन/उपयोग करने से दर्ज अवैध उत्खनन के प्रकरण में 2,05,000 (दो लाख पांच हजार रूपये) अर्थदण्ड/समझौता राशि खनिज मद मे जमा उपरांत सील चौन माउंटेड मशीन व खनिजमय हाइवा को मुक्त कर वाहन मालिक को सुपुर्दगी मे देते हुए प्रकरण निराकृत किया गया। दोनों प्रकरण से खनिज विभाग को 3,78,286 रूपये का शास्ति के रूप मे राजस्व प्राप्त हुआ है।
खनिज अवैध परिवहन पर कार्यवाही जारी, 2 हाइवा, 3ट्रैक्टर जप्त –
जिले में अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जाँच लगातार की जा रही है। आज शुक्रवार को भी सुबह जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा पामगढ़-शिवरीनारायण क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 02 हाइवा एवं मिट्टी (ईंट) के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 03 ट्रेक्टर को जप्त कर थाना पामगढ मे पुलिस अभिरक्षा मे सुरक्षार्थ रखा गया है। खनिज अधिकारी सोनी के साथ खनिज विभाग की टीम जिले में सक्रिय है और निरन्तर कार्यवाही की जा रही