सारागांव से बड़ी खबर विधानसभा अध्यक्ष के रिश्तेदार की कम्प्यूटर दूकान में चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी,,,

जांजगीर चाम्पा- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के गृहग्राम सारागांव में संचालित कबीर कम्प्यूटर्स पर बीती रात चोर ने धावा बोल दिया। सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई है। चोर किस तरह अपने बेग से सामान निकालकर आलमारी पर हाथ साफ कर रहा है, यह स्पष्ट नजर आ रहा है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। चांपा टीआई मनीष परिहार ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने चोरी हुए कमरे में जाकर छानबीन की। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। चोर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा। इधर, दुकानदार विधानसभा अध्यक्ष का रिश्तेदार बताया जा रहा है। इस लिहाज से भी पुलिस पर चोर को पकड़ने का दबाव काफी हद तक बढ़ गया है।
