समाजिक

सरकारी नौकरीः CG के 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में 1033 पद, मेरिट से होगा चयन, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन,,

रायपुर.-10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका है. रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत कुल 1,033 पद भरे जाने हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पद नाम व पदों की संख्या
डीआरएम कार्यालय, रायपुर डिवीजन 696 पद
वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक 119 पद
टर्नर 76 पद
फिटर 198 पद
इलेक्ट्रीशियन 154 पद
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 10 पद
स्टेनोग्राफर (हिंदी) 10 पद
कंप्यूटर ऑपरेटरध्प्रोग्राम असिस्टेंट 10 पद
हेल्थ एंड सैनिटरी इंस्पेक्टर 17 पद
मशीनिस्ट 30 पद
मैकेनिक डीजल 30 पद
मैकेनिक रिपेयरध्एयर कंडीशनर 12 पद
मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल 30 पद
वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर 337 पद
वेल्डर 140 पद
टर्नर 15 पद
फिटर 140 पद
इलेक्ट्रीशियन 15 पद
मैकेनिक 20 पद
स्टेनोग्राफर (हिंदी) 2 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर 5 पद

सरकारी नौकरीः CG के 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में 1033 पद, मेरिट से होगा चयन, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन,, - Console Corptech


योग्यता और चयन की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है. न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरुरी है. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए. मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण यहां https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ देखे जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading