शासकीय कर्मचारियों से मारपीट करने वाला कूरदा सरपंच पति नरसिंग साहू गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा-एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21/4/22 को बिजली विभाग का शासकीय कर्मचारी संतोष कुमार देवांगन पिता भगतराम देवांगन उम्र 39 वर्ष सा . उमरेली निवासी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट लिखाया कि बिजली बिल वसूली करने एवं लाइन विच्छेदन करने के लिये कनिष्ठ यंत्री के साथ और भी लाइन स्टाफ की ड्यूटी लगी थी बिजली बिल वसूली करते हुए ग्राम कुरदा कबीर चौक नरसिंह साहू सरपंच पति के थे और बिजली बिल के बारे में पूछताछ कर रहे थे तभी नरसिंह साहू के व्दारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गाली गलौच करते हुए प्रार्थी संतोष देवांगन के साथ मारपीट किये प्रार्थी के व्दारा थाना चांपा आकर रिपोर्ट करने पर नरसिंह साहू आरोपी के विरूद्ध 294 , 506,323,186,353 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था आरोपी मारपीट कर पकड़े जाने के डर से फरार हो गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्रीमति पदश्री तंवर व्दारा थाना चांपा के विशेष टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक नागेश तिवारी , बद्री तिवारी , प्र.आर अजय चतुर्वेदी , राकेश तिवारी , आर . रोहित कहरा , ईश्वरी राठौर , माखन साहू , गौरी शंकर राय की टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी हेतु लगाया था जो उक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी नरसिंह साहू अपने कुरदा के पास फार्म हाउस में छिपा है कि उक्त सूचना को वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराते हुए घेरा बंदी कर आरोपी को फार्म हाउस से गिरफ्तार किया गया आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया । उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नागेश तिवारी , बद्री तिवारी , प्र.आर. भेजा अजय चतुर्वेदी , राकेश तिवारी , आर रोहित कहरा , ईश्वरी राठौर , माखन साहू , गौरी शंकर राय की विशेष योगदान दिया ।