जांजगीर चाम्पा

राष्ट्र उत्कर्ष अभियान यात्रा छत्तीसगढ़
80 वा प्राकट्य महोत्सव
राष्ट्र उत्कर्ष दिवस आषाढ़ कृष्ण 13 रविवार 26 जून को भाटापारा में आयोजित,,


जांजगीर चाम्पा – 20 जून 2022

जय श्री जगन्नाथ पूज्यपाद जगतगुरु शंकराचार्य महाभाग की पावन कृपा के फल स्वरुप 14 से 28 जून तक छत्तीसगढ़ की पावन धरा में प्रवास यात्रा निर्धारित है ।

आप सबको पूरे कार्यक्रम का विस्तृत विवरण सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त हो रहा है इस परम सौभाग्य की पावन बेला में समस्त कार्यक्रमों में पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त कर जीवन को धन्य बनाएं विशेष रूप से 26 जून को भाटापारा में आयोजित प्राकट्य महोत्सव में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सर्वजन कल्याणहेतु सामूहिक रुद्राभिषेक समारोह तथा विशाल धर्मसभा में आयोजित सत्संग प्रवचन आशीर्वचन श्रवण लाभ प्राप्त कर हिंदू राष्ट्र निर्माण संकल्प यात्रा में सहभागी बने

राष्ट्र उत्कर्ष अभियान यात्रा छत्तीसगढ़<br>80 वा प्राकट्य महोत्सव<br>राष्ट्र उत्कर्ष दिवस आषाढ़ कृष्ण 13 रविवार 26 जून को भाटापारा में आयोजित,, - Console Corptech


आप सब मिलकर सामूहिक प्रयास करें कि अपने अपने जीवन परिचय तथा सोशल मीडिया में एकरूपता के साथ प्रचार करें यथासंभव पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण तथा विभिन्न सेवा प्रकल्प कार्यक्रम आयोजित हो।


विभिन्न प्रांतों से प्रतिनिधि तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आगमन हो रहा है प्राकट्य महोत्सव छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष आयोजित होना दुर्लभ है यह कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों एवं देशवासियों के साथ विश्व के लिए मंगलमय हो

चंद्रशेखर पाण्डेय की रिपोर्ट

राष्ट्र उत्कर्ष अभियान यात्रा छत्तीसगढ़<br>80 वा प्राकट्य महोत्सव<br>राष्ट्र उत्कर्ष दिवस आषाढ़ कृष्ण 13 रविवार 26 जून को भाटापारा में आयोजित,, - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading