नए ट्रैफिक सिग्नल और सड़क चौड़ीकरण से और सुधरेगी व्यवस्था,,सीसीटीव्ही कैमरे से होगा यातायात का नियंत्रण- कलेक्टर,,,,
जांजगीर चाम्पा- 05 जून 2022
नया एनएच अस्तित्व में आने के बाद केरा चौक, शारदा चौक, नैला स्टेशन जांजगीर तथा चांपा में थाना चौक, विश्वेश्वरैया चौक, लायंस चौक एवं बरपाली चौक में ट्रैफिक सिग्नल की प्रक्रिया चल रही है एवं एनएच 49 में खोखसा चौक, हथनेवरा चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगाने हेतु प्रक्रिया जारी है। साथ ही शहर के भीतरी प्रमुख सड़कों एवं चौक में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था एवं अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा करने हेतु नगर पालिका के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई जारी है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में जेब्रा क्रॉसिंग एवं सड़क के दोनों और पार्किंग पट्टी से सीमा निर्धारण हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से समन्यव बनाया गया है। यह कलेक्टर का ही प्रयास था कि बनारी से सकरेली और सकरेली से मसानिया कला तक लगभग 48 किलोमीटर की सड़कें जीर्णोद्धार होकर आने जाने वालों को राहत प्रदान करेगी।
सीसीटीव्ही कैमरे से होगा यातायात का नियंत्रण
कलेक्टर द्वारा जांजगीर-चाम्पा शहर के सभी एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट सहित विभिन्न चौक चौराहों में उच्च दक्षता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए स्थान का सीमांकन भी कर लिया गया है। इस पर कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है। सीसीटीव्ही कैमरे लगने से सड़कों पर सुरक्षा का माहौल निर्मित होगा। इसके साथ ही यातायात को बेहतर बनाने और किसी प्रकार की दुर्घटनाओं और ट्रैफिक रूल तोड़ने सहित अन्य लापरवाही करने पर दोषियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।