जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चाम्पा- 02 शातिर चोर गिरफ्तार, पहुँचे जेल चाम्पा पुलिस की कार्यवाही,,,सोने चांदी सहित 05 लाख और,,, देखे पूरी खबर

जांजगीर चाम्पा -14 जून 2022

चाम्पा थाना से मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार देवांगन उम्र 52 वर्ष निवासी चिल्हा पारा सिवनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर दिनांक 12-13/06/22 के दरम्यानी रात्रि घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर सोना चांदी के जेवर एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया है।


प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चांपा में धारा 457,380,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण चोरी की घटना से संबंधित होने एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।


विवेचना के दौरान गांव के ही नरेश देवांगन द्वारा चोरी करने की सूचना मुखबीर से प्राप्त होने पर आरोपी नरेश देवांगन को कोरबा से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर नरेश देवांगन द्वारा अपने साथी टिंगू उर्फ राम बनवास बरेठ के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।


आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी किये हुये सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 65690/- रूपये कुल कीमती पांच लाख रूपये को बरामद किया गया।

आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने एवं घटनाकारित करना पाये जाने पर आरोपी नरेश देवांगन निवासी सिवनी एवं टिंगू उर्फ राम बनवास बरेठ निवासी खोखरा को दिनांक 14.06.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

जांजगीर चाम्पा- 02 शातिर चोर गिरफ्तार, पहुँचे जेल चाम्पा पुलिस की कार्यवाही,,,सोने चांदी सहित 05 लाख और,,, देखे पूरी खबर - Console Corptech


आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उनि नागेश तिवारी, भुनेश्वर प्रसाद तिवारी, सउनि दिलीप सिंह, प्र.आर अजय चतुर्वेदी आर. ईश्वरी राठैर, माखन साहू , रोहित कहरा , धमेन्द्र तिवारी एवं गौरीशंकर राय का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button