जांजगीर चाम्पा- सट्टा खेलाते दो आरोपी गिरफ्तार,,
जांजगीर चाम्पा- सटटा पटटी खेलाते हुए दो आरोपी गिरफतार जांजगीर पुलिस की कार्यवाही श्रीमान् डां . अभिषेक पल्लव भा.पु. से पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा द्वारा थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत हो रहे सटटा पटटी पर अंकुश लगाने संबंधी निर्देश पर श्री अनिल सोनी रा.पु.से. श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान चंद्रशेखर परमा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) जांजगीर के मार्ग दर्शन में दिनांक 27.04.2022 को जांजगीर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम बिरगहनी में दूर्गेश कुमार दिवाकर उम्र 30 साल निवासी बिरगहनी एवं पवन कुमार लहरे पिता भरत लहरे उम्र 40 साल साकिन कुलीपोटा का विभिन्न अंको पर दाव लगवाकर सटटा पटटी खेलवा रहा है कि सूचना पर मौके पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया आरोपियों के कब्जे से कुल सटटा पटटी रकम 2420 / रूपये एवं सटटा पटटी सबंधी कागज व पेन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपि को मौके पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है । थाना क्षेत्रांतर्गत चल रहे सटटा पटटी पर अंकुश लगाने हेतु जांजगीर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी जांजगीर उप निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास प्रआर मोहन साहू आर , सुनील साहू दिलीप सिंह , चंन्द्रप्रकाश शर्मा , भूपेन्द्र टंडन , का योगदान रहा है ।