जांजगीर चाम्पा शिवसैनिकों की मासिक बैठ़क जिला कार्यालय जांजगीर में सम्पन्न,,,
जांजगीर चाम्पा- 08 जून 2022
दिनांक 8 जून 2022 दिन- बुधवार को शिवसेना जिला कार्यालय जांजगीर में शिवसेना पदाधिकारी जिला, विधानसभा, ब्लॉक, नगर, ग्राम के पदाधिकारियों तथा शिवसैनिकों की मासिक बैठ़क ओंकार सिंह गहलौत जिलाध्यक्ष जांजगीर चाम्पा की अध्यक्षता में लिया गया।
बैठ़क में मुख्य रूप से शिवसेना प्रदेश कार्यालय रायपुर के निर्देशानुसार 9 जून 2022 दिन- गुरूवार को समय 12 बजे तक बलौदाबाजार जिला के सुहेला ग्राम उपस्थित होने पर चर्चा किया गया। जहां प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम सुहेला से बलौदाबाजार जिला मुख्यालय तक पदयात्रा एवं जन सभा में जिले से बडी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जैजैपुर से धनाराम साहू व हीरालाल पात्रे ब्लॉक प्रभारी जैजैपुर की अध्यक्षता में शिवसैनिकों को शामिल होने का निर्णय लिया गया।
प्रत्येक सप्ताह एक-एक ज्ञापन सभी ब्लॉक मुख्यालयों में सौंपने तथा हर माह एक दिवसीय धरना आंदोलन ब्लॉक मुख्यालय में किये जाने पर चर्चा किया गया।
जुलाई माह के प्रथम सप्ताह के भीतर विधानसभा स्तरीय जन सम्पर्क, पदयात्रा जांजगीर चाम्पा विधानसभा क्षेत्र में 4-5 दिवसीय आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें जिले के शिवसैनिकों को बडी संख्या में शामिल होने पर चर्चा किया गया।
बैठ़क में मुख्य रूप से आदरणीय ओंकार सिंह गहलौत जिलाध्यक्ष, ईश्वर साहू जिला महासचिव, चंदन धीवर जिला महासचिव, हीरालाल पात्रे ब्लॉक प्रभारी जैजैपुर, द्वारिका प्रसाद साहू, राहुल साहू सहित शिवसैनिक उपस्थित थे।