जांजगीर चाम्पा-फरार दहेज लोभी पति गिरफ्तार,सास ससुर पहले से जेल में अब,,,
जांजगीर चाम्पा – 20 जून 2022
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी वर्ष 2020 में रमाकांत साहू निवासी ग्राम खोखरी के साथ हुई थी। शादी के बाद से इसके पति एवं उसके सास और ससुर द्वारा दहेज में 02 लाख रूपये एवं मोटर सायकल की मांग करने लगे और नही देने पर प्रार्थिया को घर से निकाल दिए।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में धारा 498ए, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी सास और उसके ससुर को पूर्व में गिफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है
प्रकरण का आरोपी घटना दिनाँक से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी रमाकांत साहू उम्र 28 वर्ष को उसके घर आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल शिवरीनारायण पुलिस द्वारा उसके घर मे दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी पति रमाकांत साहू निवासी खोखरी को दिनाँक 20.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर यादव,महिला प्रधान आरक्षक मंजूसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।