जांजगीर चाम्पा- जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस लाईन का औचक निरीक्षण किया
जांजगीर चाम्पा 04 मई 2022 – जांजगीर चाम्पा जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस लाईन का औचक निरीक्षण किया पुलिस लाईन के निरीक्षण दौरान विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी को सामाग्री रख रखाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
निरीक्षण दौरान स्टोर शाखा में रखे सामाग्री के उचित रख रखाव करने शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया और वाहन शाखा में रखे वाहनों के उचित रखरखाव करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही शस्त्रागार शाखा में रखे हथियारों के उचित रखरखाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
अग्निशमक उपकरण के उचित देखभाल व रखरखाव के साथ-साथ आकस्मिक स्थिति में पूर्ण व्यवस्था के साथ विशेष रूप से तैयार रखने हेतु हिदायत दिया।
निरीक्षण दौरान पुलिस कैंटिन का भ्रमण कर सामाग्रियों को व्यवस्थित रूप से रखने एवं घरेलु उपयोग के आवश्यक सामाग्री का आवश्यकता के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कैशबुक अद्यतन रखने निर्देशित किया गया।
पुलिस लाईन में रखे कैशबुक का अवलोकन कर सप्ताहिक भौतिक सत्यापन कराने तथा आवश्यक उपकरण हेतु पत्राचार करने निर्देशित किया गया।
निरीक्षण दौरान क्वाटर गार्ड व समस्त पुलिस लाईन परिसर की साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने तथा समस्त कर्मचाारियों की ड्युटी क्रमानुसार बदलते रहने हेतु रक्षित निरीक्षक को आवश्यक रूप् से हिदायत दिया गया
उक्त निरीक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी , समस्त शाखा प्रभारी व स्टॉफ उपस्थित थे।