चाम्पा- 2 एवं 3 मई को होगा चाम्पा में उपनयन संस्कार 3 मई को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

चाम्पा-भगवान परशुराम ब्राम्हण युवा संगठन चाम्पा के तत्वाधान में आयोजित उपनयन संस्कार का यह शानदार 24 वा वर्ष । भव्य रैली स्वस्तिवाचन के साथ आयोजित है आज दिनांक 27 अप्रेल को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2 मई और 3 मई को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर लगभग 71 बटुकों का उपनयन संस्कार होना सुनिश्चित हुआ है । 40 फिट की भगवा ध्वज पूज्यपाद गुरुदेव स्वामी श्री पूरी पीठाधीश के मार्गदर्शन में ब्राम्हण समाज के द्वारा भगवा ध्वजारोहण 3 मई को भगवान श्री परशुरामजी चौक में होना सुनिश्चित हुआ है । चाम्पा शहर में
भव्य शोभायात्रा के साथ 3 मई को संध्या 7 बजे भगवान परशुरामजी चौक में महा आरती प्रसाद वितरण के बाद समापन होगा बैठक में प्रमुख रूप से पंडित पद्मेश शर्मा , चन्द्रशेखर पांडेय , संजय तिवारी, दिलीप पांडेय, मोहन द्विवेदी, शीतल द्विवेदी ,पुरुषोत्तम शर्मा,उत्तम शर्मा , और संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading