चाम्पा शहर मे यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने व्यापारियों की ली गई बैठक
चाम्पा-बैठक में तहसीलदार चांपा, थाना प्रभारी चांपा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, सीएमओ नगर पालिका चांपा, अध्यक्ष नगर पालिका चांपा, अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स, एवं व्यापारीगण उपस्थित हुए। जिसमें निम्न बिन्दुओं पर चर्चा किया गया:-
सभी व्यापारियों द्वारा अपने दुकान के सामने सड़क पर समान नही निकालने पर सहमति जताई।
सदर बाजार चांपा, चांपा स्टेशन रोड, एवं अन्य रोड में पार्किग व्यवस्था के सुधार हेतु नगर पालिका के द्वारा दुकान के बाहर समान निकालकर रखने वाले, मेडिकल संचालकों, क्लीनिक संचालकों को नोटिस देकर समय देने उपरांत कार्यवाही किये जाने तथा निर्धारित सफेद पट्टी के बाहर वाहन खड़ी करने वालों पर कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया।
शहर के अंदर लगने वाले अस्थाई ठेला गुमटी को व्यवस्थित रूप से एक जगह लगाये जाने हेतु नगर पालिका के द्वारा निर्णय लिया गया।
पीथमपुर फोरलेन चौक के पास लगने वाले अस्थाई दुकानदारों को हटाये जाने हेतु राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा निर्णय लिया गया, जिससे कि उस चौक में होने वाले सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकें।
चांपा रेल्वे स्टेशन के सामने के लगने वाले अस्थाई फल दुकान को रेल्वे प्रबंधन की सहायता से हटाये जाने का निर्णय लिय गया जिससे कि रेल्वे स्टेशन के सामने की यातायात व्यवस्था को बनाई जा सकें।
रेल्वे स्टेशन चांपा के सामने ओव्हर ब्रिज के पहले के दोनो ओर के गढ्ढे को नगर पंचायत एवं पीडब्ल्यूडी के द्वारा आपसी सहयोग से समतलीकरण करने पर सहमत हुए।
गेमन पुल के पास लगे माइंनिग चेक पोस्ट को अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु सुझाव प्राप्त हुआ। तथा निर्धारित सफेद पट्टी के बाहर वाहन खड़ी करने वालों पर कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक मे जिला जांजगीर-चाम्पा के अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर अति.पुलिस अधीक्षक एवं उपुअ यातायात श्री संदीप मित्तल की उपस्थिति में यातायात व्यवस्था मे सुधार हेतु बैठक आयोजित कर व्यापारीगणो को समझाइस दिया गया।