ऑपरेशन राहुल-महाकाल का आशीर्वाद और आप सभी की दुआएं,, देखे राहुल की लाइव वीडियो,,,

जांजगीर चाम्पा – 14 जून 2022
जांजगीर चाम्पा के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरिद गांव में बाड़ी के बोरवेल में गिरे 11वर्षीय राहुल को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है । सुरंग के भीतर काम तेजी से चल रहा है बेस बना लिया गया है । बहुत ही सावधानी से कार्य के लिए निर्देशित किया गया है । एक समय राहुल द्वारा जूस नहीं पीने व प्रतिक्रिया नहीं देने से सभी की चिंताएं बढ़ गई थीं लेकिन अभी मिली ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल ने खुद से ही कुछ खाने की मांग इशारे के जरिए की है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर कहा कि सबकी दुआएं मासूम राहुल के साथ है रेस्क्यू अभियान जारी है । चट्टानों से भी मज़बूत इस मासूम बालक के साहस को सलाम है