आम जनता राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत देने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे – कलेक्टर
आम जनता राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत देने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर,
जांजगीर-चांपा, 21 अप्रैल, 2022 / कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा है कि वे भीषण गर्मी और लू से आम जनता को बचाव एवं राहत पहुचाने की
समुचित पेयजयज, स्वास्थ्य संबंधंबंध व्यवस्था सुनिश्चित करें.
उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ शीतल पेयजयज की व्यवस्था करने के निर्देश उक्त अधिकारियों को दिए हैं. ग्रीष्म में दूषित जल से आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारी को आम लोगों को जागरूक करने स्वास्थ्य शिक्षा तथा जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन करने कहा है,,