अँधेरी रात,में 40 फीट नीचे कुए में गिरा नंदी बाबा, प्रयास के जांबाजों ने रेस्क्यू कर बचाई जान,,

रेस्क्यूऑपरेशन

चाम्पा- 23 अप्रैल रात्रि में प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा के पास फोन आया एक नंदी बाबा(सांड) आई सी आई बैंक चाम्पा व धीरज देवांगन आर्किटेक्टर आफिस पीछे एक बॉडी में सांड एक 40 फिट नीचे कुँवे गिर गया उसका रेस्कयू करना है, वो दिन से 40 फिट नीचे बेसुध अवस्था मे पड़ा हुवा है,
जब तक आम नागरिकों द्वारा 108,112, वन विभाग, चाम्पा थाने में भी सूचना पहुच गया था,
अब आता है प्रयाज़ सेवा संस्थान चाम्पा सेवा कार्य समय संस्थान द्वारा तत्काल सूचनाएं मिलते ही सभी गौसेवको द्वारा कमर कस ली तुरंत धटना स्थल पहुँच कर जायजा लिया गया ,
नंदीबाबा(सांड) कुँवे में 40 फिट जमीन से नीचे था फिर प्रयास गौसेवा संस्थान द्वारा तुरंत तत्परता दिखाते हुवे NDRF के तर्ज में रेस्क्यू ऑपरेशन के शुरु किया गया,
अब साधन व पूर्ण संसाधन की आवश्यकता थी सब व्यवस्था होने के उपरांत 2 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद 350 किलो वजन के आसपास नंदीबाबा (सांड) पूर्ण सुरक्षित कुँवा से बाहर निकाला गया,
इस गौसेवा में सभी गौसवको व विशेष सहयोग श्री मनोज बरेलिया इंडस्ट्रीस रस्सी ,श्री सुरेश बरेलिया व श्री भाग्यराज धान्धी जी द्वारा इंडस्ट्रीएल रस्सी प्राप्त हुवा, साथ ही नंदी बाबा को खींचने के लिए आर्किटेक्ट श्री धीरज देवांगन टेक्टर व अन्य संसाधन मुहैया कराया गया,
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा के सभी वरिष्ठ सदस्यों व गौसवको के अथक प्रयास से पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण सफल रहा,
जय गौमाता
रक्क्तदान महादान

अँधेरी रात,में 40 फीट नीचे कुए में गिरा नंदी बाबा, प्रयास के जांबाजों ने रेस्क्यू कर बचाई जान,, - Console Corptech
अँधेरी रात,में 40 फीट नीचे कुए में गिरा नंदी बाबा, प्रयास के जांबाजों ने रेस्क्यू कर बचाई जान,, - Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button