जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चाम्पा – संगीत के क्षेत्र में युवाओं ने नया इतिहास रचा,,,

चाम्पा :- स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को भारत सरकार द्वारा युवा महोत्सव मनाने की घोषणा 12 जनवरी 1984 को की गई तथा उसके अगले वर्ष 1985 से विराट रूप में युवा महोत्सव आयोजित किया गया । महोत्सव में खेल कूद संगीत भाषण , तथा निबंध की प्रतियोगितायें होती हैं। संगीत में उत्तरी तथा दक्षिणी दोनों संगीत की प्रतियागिता होती है इसमें विकासखण्ड, जिला , संभाग , राज्य , तथा राष्ट्रीय स्तर पर अब तक रायपुर , दुर्ग , खैरागढ़ आदि का परचम रहा । किन्तु इस वर्ष जांजगीर चाम्पा तथा सक्ति जिले के नवयुवकों ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास बनाया । 15 से 40 वर्ष के स्तर पर शास्त्रीय गायन में कमलेश यादव (बी.आर.यादव के पोते) तथा 40 से अधिक उम्र के स्तर पर सक्ति के दिनेश कुमार साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर को तथा पूरे संभाग को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दोनों कलाकार क्षेत्र के जाने माने संगीतज्ञ श्री बी. आर. यादव चाम्पा के शिष्य है।

नया इतिहास बनने पर संगीत गुरु के.आर.कश्यप , बी.पी. शुक्ला , ए. के. श्रीवास , तथा जीतराम देवांगन और क्षेत्र के संगीत प्रेमी भरतलाल , भगतराम साहू , अंजोर सिंह , रूपनारायण , लक्ष्मीकांत , देवकुमार , किशोर यादव , डिकेश्वर , दीपक कँवर , बलराम , अनपतराम ,गोविन्द राम , श्याम यादव , गणेश यादव ,तथा पुरे क्षेत्र में हर्ष है तथा विजयी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading