चले थे छत्तीसगढ़ का डान बनने और पहुँच गए जेल की सलाखों के पीछे…
रायपुर – 22 जूलाई 2022
भय और दहशत फैलाने के उद्देश्य से मारपीट के विडियों को सोशल मीडिया में प्रसारित करने वाले आधा दर्जन से अधिक आरोपियों – अपचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया किया वह ताज नगर, संतोषी नगर का निवासी है। प्रार्थी दिनांक 19.07.2022 को शाम करीबन 05.00 बजे अपने मित्र के साथ पचपेडी नाका चैक स्थित एक होटल के कमरे में रूका था, इसी दौरान प्रार्थी खाने का सामान आर्डर किया था जिसे होटल का वेटर रात्रि लगभग 07.30 बजे प्रार्थी के रूम में लेकर आया तथा उसके पीछे-पीछे शाहिल शेख उर्फ छोटा शाहिल, आमिर बद्री, वाहिद व अन्य सभी प्रार्थी के कमरे में जबरन प्रवेश कर पूर्व में हुये विवाद की बात को लेकर प्रार्थी को तु बडा डाॅन बनता है कहकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी को हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा शाहिल शेख उर्फ छोटा साहिल अपने पास रखे धारदार वस्तु से प्रार्थी पर वार किया जिससे प्रार्थी के बांये हाथ में चोंट आया।
जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 207/22 धारा 147, 149, 294, 506, 323, 452, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त मारपीट की घटना का विडियो आरोपियों द्वारा बनाकर आरोपी शाहिल शेख उर्फ छोटा शाहिल ने सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम आई.डी. से वायरल किया था तथा आरोेपियों द्वारा स्वयं को रायपुर शहर का डाॅन बताते हुये भय व दहशत फैलाने के उद्देश्य से विडियो को पोस्ट किया गया था।
घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करते हुये उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में संलिप्त 07 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 अपचारी बालक सहित कुल 08 आरापियों/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग चाकू एवं 01 नग पिस्टलनुमा लाईटर जप्त कर कार्यवाही की गई।