जांजगीर चाम्पा

ठाकुर दाऊ जी सिंह स्कूल पोड़ीशंकर के दो टॉपर्स,एसपी विजय अग्रवाल ने किया बच्चो का सम्मान…

जांजगीर चाम्पा 11 मई 2023

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल परीक्षा के नतीजे घोषित किए, जिसमें 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में ठाकुर दाऊ जी सिंह स्कूल पोड़ीशंकर के विद्यार्थी रविन्द्र कुमार साहू पिता अजीत कुमार साहू ने जिले में टॉप किया है उन्होंने 97.33% लाकर जिले में 7वा स्थान प्राप्त किया इसी तरह 10वीं बोर्ड परीक्षा में उसी स्कूल के छात्र रीना साहू पिता हितराम साहू ने 94.66% प्रतिशत अर्जित किया है एक स्कूल के दो टॉपर्स ने अपने परिवार के साथ समाज वा अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया है । साथ ही स्कूल के संचालक आकाश जायसवाल ने सभी छात्र छात्राओं को उत्तीर्ण होने पर शुभकामनाएं दी है और अनुत्तीर्ण छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए खूब मेहनत करने और परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने लक्ष्यों को हासिल की ओर ध्यान केंद्रित करने और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

एसपी विजय अग्रवाल ने किया बच्चो का सम्मान

जिले में टॉप करने वाले दोनों टॉपर को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गुरुवार को जाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं साथ ही उन छात्रों को भी कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है, जिन्होंने परीक्षा में कम अंक अर्जित किए हैं पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों से कहा है कि ऐसे छात्र-छात्राएं निराश होने के बजाय पिछली कमियों को दूर करते हुए दुगने उत्साह से परिश्रम करें, सफलता अवश्य मिलेगी और साथ ही ठाकुर दाऊ जी सिंह स्कूल पोडिशंकर के शिक्षको को बधाई दिया और कहा ऐसे ही इस स्कूलों से बच्चे टॉप टेन पर आते रहने चाहिए ।

परीक्षा की सफलता पर कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के छात्रों की इस सफलता के लिए उन्होंने पूरे जिला प्रशासन की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आपकी सफलता दूसरे छात्रों को प्रेरणा देंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, वे यह देखे की कहां कमी रह गई है तथा लगन व मेहनत के साथ पुनः प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी कलेक्टर ने कहा कि जिले में छात्रों के बेहतर शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button