चाम्पा – चारधाम यात्रा के अग्रिम व्यवस्था के लिए उत्तराखण्ड के लिए रवाना हुई यात्रा समिति के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल…
बूकिंग कराकर 17 अप्रैल को लौटेगी दल,
50 प्रतिशत टिकट की हुई बूकिंग पूरी
द्वारिकाधीश-सोमनाथ चाम्पा यात्रा स्पेशल ट्रेन के लिए भी श्रद्धालुओं में है यात्रा के प्रति जमकर उत्साह,
चांपा.हसदेव यात्रा चांपा -चांपा सेवा संस्थान द्वारा शिवभक्तों के भक्तों के लिए दो स्पेशल कोच के माध्यम से उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध चारधाम तीर्थयात्रा गंगोत्री,यमनोत्री, केदारनाथ बद्रीनाथ हरिद्वार ऋषिकेश हेतु क्षेत्र के 130 श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से हरिद्वार के लिए 10 मई को रवाना होगी और वापस 22 मई को चांपा वापस आयेगी.इस यात्रा में क्षेत्र के श्रद्धालुओं का यात्रा सेवा समिति के सेवादारों के प्रति लोगों में इतनी आस्था एवं विस्वास है कि चारधाम यात्रा में बाबा के दरबार में मत्था टेक अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अल्प समय में ही एडवांस में बूकिंग करवा ली.जबकि अन्य लोग अपने संपर्क सूत्र का उपयोग कर बाबा की दरबार जाने जुगत लगाने में जुटे हुए हैं.टिकट वितरण के अंतिम चरण पहुँचने से पूर्व समिति के सदस्य अब यात्रा सम्बंधित तैयारी के लिए जुट गए हैं इसके लिए सर्वप्रथम इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के सुख-सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के लिए यात्रा समिति के दो सदस्यीय दल जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा एवं विनय सिंह यादव (भिलाई) जो कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए.प्रतिनिधिमंडल श्रद्धालुओं के भोजन आवास होटल, टेंट और पानी आदि अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुवे अग्रिम बूकिंग कराकर वापस चांपा लौटेगी.इस मौके पर यात्रा में अग्रिम आगवानी में शामिल होने गये प्रमुख सेवादारों का समिति के मनोज वीरानी,राम ख़ूबवानी,भृगुनंदन शर्मा,पप्पन चेतानी, पवन यादव,शिवकांत शर्मा अजय वीरानी ने अपनी ओर से कुशल मंगल की कामना करते हुए उन्हें चाम्पा स्टेशन पर बिदाई दी.
द्वारिकाधीश-सोमनाथ चाम्पा ग्रीष्मकालीन अवकाश यात्रा स्पेशल ट्रेन के लिए भी श्रद्धालुओं में है यात्रा के प्रति जमकर उत्साह,
चांपा सेवा संस्थान के यात्रा की अगली पड़ाव के रूप क्षेत्र के श्रद्धालुओं की मांग पर चार प्रमुख धामों में से एक द्वारिकाधीष धाम,द्वादश ज्योतिर्लिंगों में तीन ज्योतिर्लिंग सोमनाथ, महाकालेश्वर (उज्जैन),नागेश्वर भेंटद्वारिका एवं एक हिल स्टेशन माउंट आबू का दर्शन कराने की बीड़ा उठाई है. कार्यालय उटघाटन के चंद दिनों में ही द्वारिकाधीश-सोमनाथ चाम्पा यात्रा स्पेशल ट्रेन के लिए भी ग्रीष्मकालीन अवकाश में श्रद्धालुओं में यात्रा के प्रति जमकर उत्साह है. 2 जून को चाम्पा से रवाना होने वाली चाम्पा यात्रा स्पेशल ट्रेन के लिए कार्यालय पहुँच कर अग्रिम बूकिंग करवा रहे हैं।समिति ने उसी आशा,सेवा एवं विस्वास को आगे बढ़ाते हुए द्वादस ज्योतिलिंग,प्रमुख शक्तिपीठ सहित देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों का कम खर्च में अधिक सुविधा के साथ यात्रा कराने का संकल्प लिया है।
द्वारिकाधीश-सोमनाथ एवं अमरनाथ यात्रा के लिए भी की जा रही है आरक्षण
ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात सावन माह में अमरनाथ यात्रा प्रारंभ हो जाती है इसके लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन फ्लाइट बूकिंग कराये जाने का प्रावधान है.इसके लिए हसदेव यात्रा ने सीमित संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं को व्हाया फ्लाइट से अमरनाथ यात्रा,जम्मू-कश्मीर यात्रा के साथ साथ माँ वैष्णोंदेवी की दर्शन कराने हेतु अग्रिम टिकट बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. बाबा बर्फानी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु अभी से टिकट बुकिंग कर अपना स्थान सुरक्षित रख सकते हैं.