जांजगीर चाम्पा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जांजगीर चाम्पा के छात्र शंखनाद में उमड़ा छात्रों का सैलाब,,,

जांजगीर चाम्पा – 19 फ़रवरी 2023


अपनी स्थापना के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एबीवीपी के द्वारा संपूर्ण भारत के जिला केंद्र में विशाल छात्र सम्मेलन का आयोजन कर रही है इसी तारतम्य में जिला इकाई के द्वारा चाम्पा के हृदय स्थल गांधी भवन के सभागार में एबीवीपी के द्वारा विराट छात्र शंखनाद का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण जिले से भारी तादाद में छात्र छात्रायें उपस्थित हुए थे उनके भारत माता की जय के नारे से पूरे चाम्पा का वातावरण देशभक्ति पूर्ण हो गया था एबीवीपी के छात्र महासंगम के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्यभारत छेत्र के छेत्रीय प्रचार प्रमुख थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्त सह मंत्री राशि त्रिवेदी ने किया मंच पर जिला संयोजक आशुतोष सोनी व नगर मंत्री संजीत मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि कैलाश चंद्र ने जांजगीर चाम्पा के कोने-कोने से आये छात्र शक्ति का अभिनंदन करते हुए कहा कि देश के सामने बहुत बडी़ चुनौती है उसका एक ही समाधान है छात्र शक्ति को मजबूत होना एबीवीपी अपने स्थापना काल से ही देश भक्ति छात्रों के बिच जगाने का कार्य कर रही है अभी तखतपुर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को मारा गया विवेकानंद जी के चित्र को वहां के विधायका ने फेंका हम उसकी निंदा करते हैं,

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जांजगीर चाम्पा के छात्र शंखनाद में उमड़ा छात्रों का सैलाब,,, - Console Corptech

छात्रों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक आशुतोष सोनी ने कहा कि एबीवीपी का कार्यकर्ता देश के लिए अपने प्राण देने के लिए तैयार है छात्रों की जायज मांग की आंदोलन के साथ कैंपस में देशभक्ति के मशाल को निरंतर जलाए रखने का कार्य कर रही है एबीवीपी का 75 साल का गौरवशाली इतिहास रहा है जिसमें असम बचाओ आंदोलन, कश्मीर में तिरंगा यात्रा, शिक्षा के बाजारीकरण के खिलाफ, आंदोलन से लेकर अनेक रचनात्मक गतिविधियों का भी संचालन कर रही है,

सभागार के उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत एबीवीपी ने भव्य शोभायात्रा रैली चाम्पा के प्रमुख मार्गों में निकाली भारत माता की जय घोष ने पूरे नगर गौरव से भर गया चाम्पा वासियों ने परिषद की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया ,

शोभायात्रा के उपरांत खुला मंच का आयोजन शहिद स्मारक के पास किया गया जिसमें छात्र नेता राशि त्रिवेदी मनोबल जाहिरे आशुतोष सोनी विकाश राठौर हरिशंकर यादव ने अलग-अलग विषय सीधे जनता के बीच ओजपूर्ण तरीके से रखी है, इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन ABVP के कपिल द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायगढ़ विभाग संयोजक मोंटी पटेल,नगर सह मंत्री आयुष राठौर ,संजीत मिश्रा, कपिल द्विवेदी,हरिशंकर यादव,अमित राजवाड़े और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading