चाम्पा

दक्षिण भारत यात्रा में अग्रिम व्यवस्था के लिए तिरुपति -श्रीशैलम(मल्लिकार्जुन) के लिए रवाना हुई यात्रा समिति के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल,,,

बूकिंग कराकर 24 दिसंबर को लौटेगी दल,
श्रद्धालुओं में है यात्रा के प्रति जमकर उत्साह

चांपा सेवा संस्थान व जय माँ वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा शिवभक्तों के लिए पहली बार दक्षिण भारत के लिए एक स्पेशल ट्रैन 10-19 जनवरी तक से क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से तिरुपति (बालाजी), रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी श्रीशैलम के लिए रवाना होगी और 19 जनवरी को चांपा वापस आयेगी.इस यात्रा में समिति के सेवादारों के प्रति लोगों में इतनी आस्था एवं विस्वास है कि टिकट वितरण और कार्यालय उदघाटन के प्रथम दिन ही लगभग 55 प्रतिशत टिकट मकरसंक्रांति पर्व (महोदधी) पर स्नान हेतु एवं शिवालय में मत्था टेक अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए एडवांस में बूकिंग करवा ली..टिकट वितरण के अंतिम चरण के पश्चात समिति के सदस्य अब यात्रा सम्बंधित तैयारी के लिए जुट गए हैं इसके लिए सर्वप्रथम इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के सुख-सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के लिए यात्रा समिति के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें भृगुनंदन शर्मा,पप्पन चेतानी तिरुपति-बिलासपुर-बिलासपुर ट्रैन से रवाना हुए. जो श्रद्धालुओं के समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुवे अग्रिम बूकिंग कराकर वापस चांपा लौटेगी.इस मौके पर यात्रा में अग्रिम बुकिंग में शामिल होने गये प्रमुख सेवादारों का समिति के मनोज मित्तल,पुरुषोत्तम शर्मा,मनोज वीरानी,राम ख़ूबवानी, अमित नेवर,कृष्णा देवांगन, कौशल अग्रवाल,भुवनेश्वर राठौर,नवीन थवानी,राजेश थवाणी,मनोज अग्रवाल, पवन यादव,दिलीप मीरचंदानी, प्रदीप थवाईत, संजू विश्वास,अनिल वीरानी, दिनेश थवाईत, दीपक चंदानी,अजय वीरानी,शिवकांत शर्मा ने अपनी ओर से कुशल मंगल की कामना करते हुए उन्हें बिदाई दी.,

दक्षिण भारत यात्रा में अग्रिम व्यवस्था के लिए तिरुपति -श्रीशैलम(मल्लिकार्जुन) के लिए रवाना हुई यात्रा समिति के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल,,, - Console Corptech

एक सप्ताह में हुई 93 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग

13 दिसंबर को कार्यालय उदघाटन टिकट बुकिंग प्रारंभ के दिन से ही दक्षिण भारत यात्रा में शामिल होने के श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला.जिसके परिणामस्वरूप पहले ही दिन 55 प्रतिशत टिकट खत्म हो गई. दूसरे दिन से क्षेत्र के श्रद्धालु लगातार कार्यालय पहुँचकर अपने परिजनों का अग्रिम बुकिंग करा रहे हैं जिससे टिकट बिक्री का आंकड़ा लगभग 90 प्रतिशत से पार हो गया है.स्लिपर की टिकटें खतम होने के कगार पर है जबकि AC की कुछ टिकटें ही शेष है.

Related Articles

Back to top button