जन चेतना किसान उत्पादन कंपनी पाटन के द्वारा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर व शेयर होल्डर के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन,,,
दुर्ग – 16 जुलाई 2022
पाटन मे आज 16 जुलाई 2022 दिन शनिवार को जन चेतना किसान उत्पादन कंपनी पाटन के द्वारा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर व शेयर होल्डर के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पाटन मुख्यालय में संपन्न हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि नबॉर्ड के अधिकारी (DDM) एम बारा
अध्यक्षता बेसिक्स (CBBO) के संघमेश्वर राव विशेष अतिथि कपंनी के सी ई ओ हेमशंकर जेठमल थे
कार्यक्रम शुरू होने के पहले मां सरस्वती के छाया चित्र में दिप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण किया गया उसके बाद कंपनी के सीईओ हेमशंकर जेठमल ने बताया की एफ पी ओ ही किसान उत्पादन कंपनी है कंपनी में इनपुट व्यवसाय के अलावा कोल्ड स्टोरेज, खाद्य प्रसंस्करण व मिट्टी परीक्षण कर व्यवसाय को आगे बड़ाई जा सकती है
वैसे ही बेसिक्स से आय संघमेश्वर राव ने बताया कि bussiness प्लान बना कर आगे कार्य किया जा सकता है
नबॉर्ड से आये अधिकारी (जिला विकास प्रबंधक) एम. बारा ने योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कृषि विभाग के सब्सिडी एवम इक्विटी ग्रांट के बारे में जानकारी दिया । FPO के कार्यों को देखकर कंपनी के शेयर धारक दिनोदिन बढ़ती जा रही है।
अब तक कुल 316 शेयर धारक हो गया है।
मंच के संचालन वेदनारायन वर्मा (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर) ने किया
साथ मे कंपनी के सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर लोग व कंपनी के शेयर धारक एवं सामुदायिक संगठक राकेश कुमार निषाद एवम जन चेतना फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष जगनू राम ठाकुर,श्रीमति संतोषी वर्मा, श्रीमति एन कुमारी साहू, श्रीमति धनेश्वरी साहू, हेमलाल वर्मा, पंच राम निषाद, नंदकुमार साहू, रामबगस निषाद, हरिप्रसाद एवं अलग अलग गांव से ग्रामीण कृषक इत्यादि उपस्थित थे।