धार्मिक

महाकाल की सेना द्वारा कावड़ यात्रा संपन्न, बाबा कलेश्वर नाथ पीथमपुर में हुआ जलाभिषेक…

जांजगीर चांपा – 29 अगस्त 2023

महाकाल की सेना द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा में सैकडो लोगो ने पैदल यात्रा केराझरिया से बाबा क्लेश्वर नाथ धाम पीथमपुर में जलाभिषेक किया ।

महाकाल की सेना द्वारा कावड़ यात्रा संपन्न, बाबा कलेश्वर नाथ पीथमपुर में हुआ जलाभिषेक... - Console Corptech

पुरुषों एवं महिलाओ,ने कावड़ बाजे गाजे के धूम में सभी भक्तो ने श्रद्धा पूर्वक कावड़ की पूजा की आचार्य पंडित पद्मेश शर्मा द्वारा कावड़ का पूजा आरती कराया गया बहुत ही आकर्षक कावड़ बाबा महाकाल जी का लिंग स्वरूप बनाया गया था जिसे रमेश यादव ,बाके सिंग ,राकेश श्रीवास और सूरज केवट ने तैयार किया । ग्राम पंचायत बिरगहनी के सरपंच ओम प्रकाश पटेल ग्रामवासी यात्रा में सामिल हुए और कावड़ यात्रियों का उत्साह वर्धन किया । रास्ते में जगह जगह चाय पानी की व्यवस्था राजेंद्र तिवारी द्वारा चाय पानी का प्रबंध अपने संस्थान क्रेशर उद्योग के पास किया गया था ।

महिला कावड़ यात्रियों द्वारा पूजा पाठ की समुचित व्यवस्था की गई थी,जिसमे श्रीमती शैल पांडेय, पूनम कनोडिया,अंबिका यादव,पूर्णिमा देवांगन,रजनी सिंग,आशा ,ईशा,,श्रीमती इंदु अगवाल,गायत्री आदि महिलाओं का विशेष योगदान रहा । चांपा सेवा संस्थान के संयोजक पंडित पुरुषोत्तम शर्मा ने इस भक्ति भाव आयोजन की सराहना की और मंदिर परिसर में सभी भक्तो को दर्शन कराया साथी अभिषेक कराने में सेवा की मनोज साहू ने पूरे यात्रा में अपनी सहभागिता दी ।उक्त जानकारी महाकाल सेना के संयोजक चंद्रशेखर पाण्डेय ने दी । आगामी आयोजन कृष्ण जन्माष्टमी में मटका फोड़ की रहेगी ।

महाकाल की सेना द्वारा कावड़ यात्रा संपन्न, बाबा कलेश्वर नाथ पीथमपुर में हुआ जलाभिषेक... - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading