जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चाम्पा- नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, पहुंचे सलाखों के पीछे …

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रदुम लाल देवांगन उम्र 26 वर्ष निवासी मोंहदीकलॉ द्वारा थाना सक्ति में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2021 में ग्राम अडभार निवासी पूनम टण्डन एवं मोहन पटेल जो वर्तमान में वार्ड 25 भाभा साह चौक गुढियारी रायपुर में निवासरत है इनके द्वारा कृषि विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के लिए पैसे की मांग किया गया था एवं शिक्षण दस्तावेज मांगने पर आरोपियो को दिया गया था


पूनम टण्डन एवं मोहन पटेल के द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर के पद के लिए 4 लाख रूपये की मांग करने पर दिनांक 04.10.2021 एवं 05.10.2021 को 60000, 30000, 10000, 30000 एवं 60000 कुल 190000 रूपये को मोहन पटेल को फोन पे के माध्यम से दिया गया था एवं उनके द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्ति का ज्वाइनिंग लेटर भेजा जायेंगा बोलते हुए टालमटोल कर हुए गुमराह करते रहे


प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 279 / 22 धारा 420 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपीगणों को गुढ़ियारी रायपुर से घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर तथा नौकरी लगाने के नाम से ठगी करना पाये जाने पर आरोपी पूनम टन्डन एवं मोहन पटेल को दिनाँक 31.08.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया


आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक कमल किशोर महतो , उनि ललित चन्द्रा , आर मनोज लहरे, महेन्द्र राठौर एवं म.आर आफशा परवीन का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading