खेल

श्रीलंका में लहराया भारत का तिरंगाअंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में हल्क फिटनेस क्लब के सदस्यों ने जीते कई स्वर्ण पदक…

चांपा – 01 दिसंबर 2025

हल्क फिटनेस क्लब अब सिर्फ नाम नहीं अपितु चैम्पियंस का ब्रांड बन चुका है एक बार फिर हल्क फिटनेस क्लब के ज़ाबाज़ और दबंग खिलाड़ी शानू रॉय और सूर्यभान कुमार ने नई उपलब्धि हासिल करते हुवे हल्क फिटनेस क्लब का नाम पूरे भारतवर्ष में शीर्ष पटल पर ले आया है खेल जगत के लिए गर्व का क्षण है ।
वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में इतिहास रचते हुवे हल्क फिटनेस क्लब के दो खिलाडी शानू राय (ओपन केटेगरी ) और सूर्याभन कुमार (जूनियर केटेगरी ) में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 बरोन्ज जीतकर भारत को कुल 5 मैडल्स दिलाया और पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है श्रीलंका में 27 से 30 नवंबर तक हुवे इस अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में यह उपलब्धि हासिल किया है । यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित चैंपियनशिप श्रीलंका का राजधानी कोलंबो में भव्य आयोजन हुआ था , हल्क फिटनेस क्लब उनके सफलता की प्रशंसा करते हुवे गौरवान्वित महसूस कर रहा है
हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस मॉडलिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, फिटनेस मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग जैसे अन्य कई प्रतिस्पर्धाओं में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
हल्क फिटनेस क्लब परिवार आगे भी ऐसे कई नए प्रतिभागियों को तैयार करने में निरंतर कार्यशील हैं।

आप सभी से भी निवेदन है कि अपने बहुमूल्य समय से कुछ क्षण व्यायाम के लिए भी निकाले, हल्क फिटनेस क्लब जांजगीर–चांपा आपका हार्दिक स्वागत करता है ।🥇🇮🇳🏆🌎😊

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading