जिले में हो रहे अवैध प्लाटिंग एवं कालोनीयो पर गिरेगी गाज, कलेक्टर ने कार्यवाही हेतु गठित की टीम, पढ़े पूरी खबर …
जांजगीर-चाम्पा 18 अगस्त 2022
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला जॉजगीर-चांपा के नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला एवं नगर पालिका परिषद चांपा मे अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कालोनी निर्माण को रोकने एवं कार्यवाही किये जाने हेतु जाँच दल का गठन किया है।
नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला जाँच दल में प्रभारी एसडीएम जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, तहसीलदार जांजगीर पवन कोसमा और सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश को सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद चाम्पा में प्रभारी एसडीएम चाम्पा श्रीमती आराध्या राहुल कुमार, तहसीलदार चाम्पा सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल, सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश तामेश्वर देवांगन और प्रहलाद पाण्डेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद चांपा को सदस्य बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध प्लाटिंग की शिकायत कुछ दिनो पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया से की गई थी। मंत्री ने नगर पालिका के सीएमओ को अवैध प्लाटिंग मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीदारों को कार्यवाही व जांच दल गठित करने के निर्देश दिए।