चांपा सेवा संस्थान की होली मिलन समारोह का आयोजन 12 मार्च को छग राज्य की प्रथम महिला श्रीमती कौशल्या साय होंगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेला जायेगा इको फ्रेंडली होली,प्रेम, सौहार्द और एकता का दिया जायेगा संदेश…

चांपा-11मार्च 2025
चांपा सेवा संस्थान की महिला विंग द्वारा आगामी 12 मार्च को होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।विगत कई वर्षों से चांपा सेवा संस्थान प्रेम, उत्सव एवं रंगों की पावन त्योहार होली के उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह का आयोजन करता आ रहा है।इसी परिप्रेक्ष्य में इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का इको फ्रेंडली होली का यह भव्य आयोजन कोरबा रोड़ स्थित चांपा सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल के निवास स्थान में दोपहर 12 बजे से किया जायेगा. इस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला श्रीमती कौशल्या साय जी (मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी) मुख्य अभ्यागत के रूप में उपस्थित रहेंगी।इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, राजनीतिक उद्यमियों,व्यवसायियों,अधिकारियों कर्मचारियों और नगर के गणमान्य नागरिक मीडिया जगत के लोग एक-दूसरे को फूलों की होली व अबीर-गुलाल लगाकर बधाइयां देकर एक दूसरे से वैमनस्यता को मिटा गले लगाकर भाईचारा बढ़ाने की पर्व होली मिलन समारोह का आयोजन रंगों की फुहार, लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच शानदार कार्यक्रम संपन्न होगा।चांपा सेवा संस्थान महिला विंग का इस वर्ष का होली संदेश है-होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है. ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते है।
