उत्तराखंड

हेलिकॉप्टर क्रैश-6 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर पहले हुआ हादसा…

उत्तराखंड – 18 अक्टूबर 2022

उत्तराखंड में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। 12 बजे के आसपास केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

जानकारी के मुताबिक, गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी। केदारघाटी की तरफ जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में तेज बारिश और तूफान की वजह से ये क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। वहीँ इस हादसे में सभी के मारे जाने की पुष्टि हुई है। ये हादसा ऐसे वक्त पर हुआ, जब 21-22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ का दौरा करेंगे।

हेलिकॉप्टर क्रैश-6 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर पहले हुआ हादसा… - Console Corptech

सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम रवाना हो गई है। कोहरे में उड़ान भरना दुर्घटना की वजह बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

हेलिकॉप्टर क्रैश-6 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर पहले हुआ हादसा… - Console Corptech
Back to top button