नगर पालिका चाम्पा के पार्षद रंजन केवर्त ने पी.आई.एल.के मजदूरों को उचित न्याय दिलाने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन…
जांजगीर-चांपा – पार्षद चांपा नगर पालिका रंजन कैवर्त ने पी आई एल में कार्यरत कर्मचारियों को जो दस वर्ष से काम कर रहे हैं उन्हें कम्पनी एम्प्लाइज करना चाहिए । प्रकाश इंडस्ट्रीज प्रा.लि. चांपा के कारखाना में गांव एवं शहर के आसपास के रहने वाले कार्यरत मजदूरों को कारखाना में उचित सुख- सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जाता तथा मजदूर साइकिल एवं बाईक से आना- जाना करते हैं चूंकि प्लांट में मजदूरों का शिप्ट वाईज भी रहता है ऐसी स्थिति में बेरियर चौंक से घठोली चौंक तक पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की सुविधा नही है जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना सदा बनी रहती है उसके लिए बेरियर चौंक से पी.आई.एल. रोड होते हुए घठोली चौंक तक एवं घठोली चौंक से बिर्रा फाटक तक तथा घठौली चौक से ग्राम हथनेवरा तक सड़क में स्ट्रीट लाईट होना अति आवश्यक है
शासन प्रशासन को इन सभी मुलभुत सुविधाएं को देखते हुए संज्ञान में लेकर जांच कर उचित कार्यवाही करें एवं अतिरिक्त कारखाना निर्माण कार्य से रंजन कैवर्त पार्षद ने आपत्ति जताई है क्योकि संयंत्र से हानिकारक दूषित धुवां चारों तरफ- कृषि भूमि एवं तालाबो को दूषित कर रहा है साथ ही आसपास के क्षेत्र गांव-शहर का वातावरण तेजी के साथ खराब हो रहा है एवं स्वास्थ्य पर बुरी तरह से सभी पर प्रभावी पड़ रहा है इस गंभीर समस्या का निराकरण शासन प्रशासन को अविलंब करना चाहिए और जांच कर उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए।