यूसीमास राज्य प्रतियोगिता में जाँजगीर-चाम्पा के बच्चों ने जीती ट्रॉफीयाँ एवं बने यूसीमास ग्रेजुएट…
जाँजगीर-चाम्पा 09 जनवरी 2024
यूसीमास हेड आफिस द्वारा 10वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 7 जनवरी 2024 (रविवार) को एक निजी स्कूल रायपुर में किया गया था व पुरस्कार वितरण समारोह भी किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से सात सौ बच्चों ने भाग लिया एवं यूसीमास सदर बाजार सेन्टर चाम्पा एवं लिंक रोड सेन्टर जाँजगीर जिसके संचालक संतोष धामेचा है वहॉं से इस प्रतियोगिता में कुल 46 बच्चे शामिल हुए पिछले दो महीनों से बच्चे ने प्रैक्टिस करते हुए बच्चों ने 8 मिनट में गणित के 200 प्रश्न हल करके सभी को हैरत में डाल दिया । इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने खूब मेहनत की व ऐतिहासिक जीत हासिल की जिसमे
चैंपियन ट्रॉफी :- धैर्य सोनी ।
फर्स्ट रनरअप ट्रॉफी :- नव्या हिंदुजा, काव्या कश्यप, प्रियांशु मिरी
सेकण्ड रनरअप ट्रॉफी :- लक्ष्य अग्रवाल, अदिति पाण्डेय, मानसी बरमन ।
थर्ड रनरअप ट्रॉफी :- डार्विन जांगड़े, रुद्राक्ष गिरोलकर, मानवी बरमन, मृत्युंजय गरहेवाल ।
फोर्थ रनरअप ट्रॉफी :- विराट चंदानी ।
फिफ्थ रनरअप ट्रॉफी :- चंचल पाटले ।
मेरिट ट्रॉफी :- चाहत गरहेवाल, आदया गोयल, भव्या अग्रवाल, कुशाग्र साहू, सुयश महन्त, समृद्धि सोनी, अनिमेश सोनी, स्वरा गिरोलकर, नव्या सोनी, दियांशी खालखो, श्रेयांशी खालखो, अनुनय केशरवानी ।
ग्रेजुएट मैडल :- तुलसी पटेल, श्रद्धा राठौर, दिया वीरानी, रीवांशु मिरी, आन्या अरोरा, आदया अग्रवाल, चिराग पासवान, कान्हा देवाँगन, धैर्य सोनी, नव्या हिन्दुजा, अदिति पाण्डेय, मानसी बरमन, मानवी बरमन, अदिती साहू, आयुष कोरी ।
एवं
अन्य सभी बच्चों को इनके बेहतरीन प्रदर्शन हेतु पार्टिसिपेशन ट्रॉफी प्रदान की गयी
अतः इन छोटे छोटे बच्चों में अपनी मेहनत व लगन से यह मुकाम हासिल कर हमारे जाँजगीर-चाम्पा जिले को गौरान्वित किया ।