कोरबा

बिलासपुर से बस में बच्चा पहुँचा पाली,कंडक्टर ने सौंपा पुलिस को, परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस…

कोरबा – 17 सितंबर 2023

बिलासपुर शहर के महाराणा प्रताप चौक से बस में – सवार होकर एक बच्चा कोरबा जिले के पाली पहुँच गया, जब बच्चे के साथ किसी के नही होने की भनक कंडक्टर को लगी तो उसने बच्चे को पाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जहाँ बच्चा पाली थाना में सुरक्षित है। पूछताछ में मासूम अपना नाम सुधांश चौबे पिता ओम प्रकाश चौबे बता रहा है, लेकिन पता नही बता पा रहा है, जिसे लेकर पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है और परिजनों का पता चलने पर इन नंबर पर सूचित करने की अपील की गई है… कृष्णा साहू प्रभारी एसीसीयू बिलासपुर 9425584560, 9329450000

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading