चाम्पा

सर्व ,धर्म, सद्भाव और समन्वय का प्रतीक बना चांपा नगर, पढ़े पूरी खबर….

चाम्पा – 14 अगस्त 2022

जहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई ईसाई मिलकर मनाते हैं हर पर्व और त्यौहार

अमृत महोत्सव पर दिखाई दिया जज़्बा : आजादी के अमृत महोत्सव का

सर्वदलीय तिरंगा यात्रा में सर्वधर्म सद्भाव का वातावरण अद्भुत।

तिरंगा यात्रा का जोश और जज्बा का भाव आजादी के अमृत महोत्सव के लिए अप्रतिम उत्सव श्रीयुत: गुहाराम अजगलें सांसद जांजगीर-चांपा ।

भारतीय संस्कृति में सांप्रदायिक सद्भाव विशिष्ट स्थान रखता हैं। सांप्रदायिकता की आग यद्यपि देश के कई हिस्सों में आज़ भी देखने को मिलता हैं, जिससे सब धर्म के लोग प्रभावित होते हैं।कोसा , कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा ही एक ऐसा स्थान हैं जहां सभी धर्म के लोग आपस में रहते हैं और भाईचारे के साथ कोई भी राष्ट्रीय हो या फ़िर धार्मिक पर्व मिलजुलकर उल्लास और आनंद के साथ मनाते हैं । राष्ट्रीय सद्भाव की जीवंत मिसाल आज़ आजादी के सर्व दलीय तिरंगा यात्रा में देखने को मिला ।


आजादी के 75-वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के शुभ बेला में सभी धर्म के लोग दोपहर 03 बजें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,बरपाली स्कूल के प्रांगण में एकत्रित हुए । मन में तिरंगा यात्रा का जोश और देशप्रेम के भाव से ओतप्रोत अजय कुमार विरानी के मात्र एक वर्ष की बालिका आरोही, पुत्र आरोव और आयांश के साथ नब्बें वर्षीय पूर्व नपाध्यक्ष रामचरण सोनी और द्वारिका प्रसाद स्वर्णकार दिखाई दिये।


कतारबद्ध होकर उत्साह और उमंग के साथ तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से आरंभ होकर बरपाली चौक, लायंस चौक, परशुराम मार्ग होते हुए क़दम चौक पहुंची स्वागत-सत्कार के पश्चात् सदर बाजार, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुकुदस मल्टीप्लेक्स , थाना चौक के पास अमर शहीद स्मारक के पास अंतिम गंतव्य स्थान पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए समाप्त हो गई।

वंदे मातरम् , भारत माता की जय , हम-सब एक हैं, जय हिंद जैसे नारें और डीजें की धुन पर देशभक्ति गीतों पर नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । सांसद गुहाराम अजगलें ने औपचारिक बातचीत में अम्बें न्यूज़ चैनल के लिए शशिभूषण सोनी से कहा कि जब देशवासियों के हाथों में तिरंगा लहराता हैं तो मन ऊर्जा से भर जाता हैं । बिना किसी भेदभाव और समर्पित होकर तिरंगा यात्रा में सब लोगों ने चांपा नगर की यात्रा में भाग लिया और यात्रा दिवस को यादगार बना दिया , बधाई एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।


आज़ादी के 75-वीं वर्षगांठ पे मीटर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न तिरंगा यात्रा में जांजगीर चांपा जिले के सांसद गुहाराम अजगलें, क्षेत्रीय विधायक नारायण प्रसाद चंदेल, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, नगरपालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पूर्व नपाध्यक्ष अमरनाथ सोनी व प्रदीप कुमार नामदेव , पूर्व उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा,खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमललाल देवांगन, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सलीम मेमन, युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, विभिन्न वार्डों के पूर्व एवं वर्तमान पार्षदगण, शिशु मंदिर के आचार्य/ आचार्यों , नागेन्द्र गुप्ता , एल्डरमैन राजकुमार सोनी , नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार साधवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गणेश श्रीवास , महामंत्री राजेंद्र तिवारी , अधिवक्ता महावीर प्रसाद सोनी , पर्वतारोही अमिता श्रीवास , अन्नपूर्णा देवी , हेमा, सरिता , ज्योति रजनी सोनी, मीरा मिहिर पत्की , जया गोपाल , वंदना पाण्डेय, अराधना श्रीवास, मणि माला शर्मा ,शुभ्रांशु मिश्रा , अनंत थवाईत, चंद्रकांत साहू,धीरज मनवानी ,लक्ष्मी पटेल, सुनील कुमार , संतोष थवाईत, भृगुनंदन शर्मा, शशिभूषण सोनी, पवन कुमार यादव, हरि शंकर , मुकेश जायसवाल , राम खूबवानी , नरेन्द्र तिवारी , बजरंग कंसारी , सत्यनारायण सोनी , सुरेश कुमार , पवन कुमार थवाईत , अखिलेश कोमल पांडेय , राजेश सोनी, अजय विरानी , संदीप गुप्ता, आलोक सोनी , डॉक्टर शांति सोनी , शिक्षक परमेश्वर स्वर्णकार, प्रकाश अग्रवाल,गिरीश मोदी,राजन गुप्ता,राजू मुर्तुजा,सलीम ख़ान , बंटी सलूजा , पुरुषोत्तम देवांगन , राजू पटेल , राज अग्रवाल, मनोज मित्तल , गोपाल मित्तल , रविन्द्र कुमार सोनी भारत , आशुतोष गोपाल, अनिल बनकर , संतोष कुमार , चंद्रकांत , सीए नवनीत कुमार सोनी , धन मसीह , मानिक मसीह
सहित बड़ी संख्या में उद्घोषक करते हुए लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

सर्व ,धर्म, सद्भाव और समन्वय का प्रतीक बना चांपा नगर, पढ़े पूरी खबर.... - Console Corptech
सर्व ,धर्म, सद्भाव और समन्वय का प्रतीक बना चांपा नगर, पढ़े पूरी खबर.... - Console Corptech
सर्व ,धर्म, सद्भाव और समन्वय का प्रतीक बना चांपा नगर, पढ़े पूरी खबर.... - Console Corptech
सर्व ,धर्म, सद्भाव और समन्वय का प्रतीक बना चांपा नगर, पढ़े पूरी खबर.... - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading