CG-मेरिट बिग ब्रेकिंग-सुमन पटेल दसवीं में टॉप, बारवीं में रितेश साहू ने किया टॉप,माशिमं ने किए दसवीं, बारहवीं के नतीजे घोषित, देखिए मेरिट की टॉपर सूची
रायपुर- 14 मई 2022-देखे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की टॉप सूची
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज जारी कर दिया गया।
10 वी टॉप सूची-
पहला स्थान सुमन पटेल दसवीं में 98.67
सोनाली बाला दसवीं में सेकेंड टॉपर,
10 वी कवर्धा की आसिफा शाह तृतीय
राजनांदगांव की दामिनी वर्मा चौथा
बिलासपुर के जयप्रकाश कश्यप पांचवें स्थान
12 वी के टॉप सूची-
बालोद के रितेश कुमार साहू ने 12 में टॉप किया
बलौदाबाजार की संजना वर्मा ने 12 वीं में दूसरा स्थान,
12 वी में बेमेतरा के विमल कुमार तीसरे,
12 वी में धमतरी की श्रेया पांडेय चौथे स्थान पर
आप अपना रिजल्ट https://cgbse.nic.इन पर भी देख सकते है।
2 वी में 2 लाख 93 हजार 685 छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी। वही 10 वी में 5 लाख से अधिक लोगो ने परीक्षा दिलाई थी। देखिए मेरिट की टॉपर सूची।