बिलासपुर

CG में हावड़ा-मुंबई रूट की 6 ट्रेनें रद्द:तीसरी लाइन में काम के चलते, तीन ट्रेन देरी से होंगी रवाना-देखे पूरी खबर,,

बिलासपुर-

इस बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली हावड़ा-मुंबई रूट की छह ट्रेनों को 20 से 22 मई तक कैंसिल कर दिया है। ट्रेनों को रद्द करने की वजह पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के काम को बताया गया है। इस दौरान तीन ट्रेनें देरी से रवाना होगी और एक गाड़ी परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

रेल प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि खड़गपुर रेलवे स्टेशन में विस्तार का काम चल रहा है। यहां दोहरी लाइन को अब तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे स्टेशन में ब्लॉक लेकर काम कराया जाएगा। लिहाजा, 20 से 22 मई तक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़िया –

20 मई को पोरबंदर से चलने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 मई को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 मई को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 मई को सांतरागाछी से चलने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 मई को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 मई शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां –

22 मई को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल दो घंटे देरी से रवाना होगी।
21 मई को सांईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 सांईनगर शिरडी-हावडा एक्सप्रेस चार घंटे देरी से रवाना होगी।
21 मई को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस चार घंटे देरी से रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां –

21 मई को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुर्गापुर-आसनसोल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-सिनी-चक्रधरपुरी होकर रवाना होगी।

CG में हावड़ा-मुंबई रूट की 6 ट्रेनें रद्द:तीसरी लाइन में काम के चलते, तीन ट्रेन देरी से होंगी रवाना-देखे पूरी खबर,, - Console Corptech

सोर्स दैनिक भास्कर

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading