माँ वैष्णोंदेवी दर्शन यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग हुई पूरी,वेटिंग प्रारंभ
जसगीत गायक देवेश शर्मा भी होंगे यात्रा में शामिल,व्यवस्था के लिए कटरा रवाना होंगे दो सदस्यीय दल…
चांपा.जय माँ वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए 10वीं बार एक स्पेशल श्रद्दालु ट्रैन 19 नवम्बर से चांपा से हरिद्वार वैष्णोदेवी,हरिद्वार एवं अमृतसर के लिए रवाना होगी जो 26 नवंबर को चांपा वापस आयेगी.इस यात्रा को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में इतना जबरदस्त उत्साह है कि 19 अक्टूबर कार्यालय उदघाटन के साथ टिकट वितरण के 10 दिन के भीतर ही शतप्रतिशत सीटों की बुकिंग पूरी हो चुकी है.श्रद्धालुओं के उत्साह रुझान को देखते हुए माँ वैष्णदेवी यात्रा के लिए वेटिंग प्रारंभ कर दी गई है ।यात्रा में शामिल हो रहे क्षेत्र के श्रद्धालुओं का जो समिति पर विश्वास जताते हुए हुवे अग्रिम बुकिंग कराया है उनके लिए समिति के सदस्यों ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जसगीत गायक देवेश शर्मा भी होंगे यात्रा में शामिल
जय माँ वैष्णदेवी यात्रा सेवा समिति के द्वारा संचालित ट्रैन में सेवाधारी की एक जबरदस्त टोली है जो पूरी यात्रा के दौरान ट्रैन की सभी बोगियों में जमकर सेवा करते हैं. ट्रैन में भक्तिमय माहौल बनाये रखने के लिए छग के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा की जागरण की पुरी टीम वैष्णदेवी दरबार तक कीर्तन भजन के साथ अनेक मनोरंजन के साधन यात्रा में शामिल रहेंगे.साथ ही यात्रा के दौरान डॉक्टर्स, सेवाधारी की टीम,लज़ीज व्यंजन बनाने वालों केटर्स की स्पेशल टीम सभी साथ रहेंगे.ताकि यात्रा दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.
व्यवस्था के लिए कटरा रवाना होगी दल
यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।यात्रा को समुचित व्यवस्था को अच्छे संचालित करने के लिए समिति के सदस्य पप्पन चेतानी अमित नेवर व अन्य जल्द ही जम्मू (कटरा) के लिए रवाना होंगे जो श्रद्धालुओं के भोजन आवास होटल आदि अन्य व्यवस्थाओं के बारीकी से निरीक्षण करते हुवे अग्रिम बूकिंग कराकर वापस चांपा लौटेगी.