बिर्रा क्षेत्र में रोज सज रही जुए की महफिल, रेड कार्रवाई के दौरान जुआरियों को पहले ही लग जा रही भनक, पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में,,,
जांजगीर चाम्पा-
बिर्रा थाना में अभी कुछ दिनों से टीआई का पदभार नहीं हो सका था, जिसका फायदा उठाते हुए क्षेत्र में जुआरी सक्रिय है। बताया जा रहा है क्षेत्र में सुबह से ही जुए की महफिल सज रही है। खास बात यह है कि इस पूरे मामले में पुलिस जानकर भी अंजान बनी हुई है, जिससे कहीं न कहीं पुलिस की भूमिका पर भी सवालों के घेरे में है।
गौरतलब है कि बिर्रा थाने में शनिवार को ही टीआई ने पदभार संभाला है, जबकि इसके पूर्व थाना का संचालन एएसआई व एसआई के भरोसे था। इसका जुआरियों ने जमकर फायदा उठाया। बताया जा रहा है क्षेत्र में लंबे समय से जुए की महफिल सज रही है। लोग जुए के फड़ में अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं, फिर हारने के बाद कोई आत्मघाती कदम उठाने अमादा हो जाते हैं। हैरत की बात ये है कि जुए की महफिल सजने की खबर यहां की पुलिस को नहीं है, या फिर यूं कहें पुलिस जानकर भी अंजान बनी हुई है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि यहां जुआ खेलने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं।
पुलिस के उच्चाधिकारियों को जुए की खबर लगने पर छापामार कार्रवाई भी की गई, लेकिन पुलिस के आने की खबर जुआरियों को पहले ही लग जाती है। इससे समझा जा सकता है कि जुआरियों का सूचना तंत्र कितना मजबूत है और इस पूरे रैकेट में किन-किन लोगों की संलिप्तता है इसका पुलिस के उच्चाधिकारी भी पता लगा रहे हैं। हालांकि यह मामला प्रकाश में आने के बाद जुआरियों के कान खड़े हो गए हैं और वो जगह बदलकर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं।
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
बिर्रा क्षेत्र में जुआ चलने की खबर मिली है। इस आधार पर रेड कार्रवाई की जाएगी। जुआरियों पर नजर रखी जा रही है। जुआरियों को पुलिस रेड की भनक कैसी लगती है इसका भी पता लगाया जा रहा है। यदि इस पूरे मामले में पुलिस की संलिप्तता पाई जाती तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-बीएस खूंटिया, एसडीओपी डभरा