जांजगीर चाम्पा

हरिलीला ट्रस्ट ने सबरिया डेरा के बच्चों को बांटे रंग गुलाल, खिल उठे सबके चेहरे प्रत्येक वर्ष की तरह 100 से ज्यादा बच्चों के बीच हरिलील ट्रस्ट लेकर पहुंचा ख़ुशीयों के रंग


जांजगीर चांपा -24 मार्च 2024

होली की पूर्व संध्या पर समाजसेवी ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया एवं सभी सदस्यो ने हर साल की तरह इस साल भी रविवार 24 मार्च को बनारी के सबरिया डेरा के बच्चों के साथ होली की खुशियां साझा की। इस दौरान हरिलील ट्रस्ट के सचिव जनसेवक अमर सुल्तानिया एवं सभी ट्रस्ट के सदस्य सबरिया डेरा के बच्चों के बीच पहुंचे इस अवसर पर 100 से ज्यादा बच्चे मौजूद रहे जिन्हें रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी, बाजा, चॉकलेट, गुब्बारे और मुखौटे का वितरण कर होली की शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर जनसेवक अमर सुल्तानिया ने कहा कि रंगो का यह महापर्व हम सबको एकता, भाईचारे और अपनत्व की प्रेरणा देता है। सभी रंगों का अपना अलग अलग महत्व है उसी तरह से हम सबका का भी समाज और देश के लिए महत्व है। हम सबकी एकता और सामंजस्य के रंग से देश हमेशा रंगा रहे यही कामना करता हूं और समस्त क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं।
बनारी के सबरिया डेरा के बच्चे हरिलील ट्रस्ट से होली का तोहफा पाकर चहक उठे। इस दौरान श्रीमती सुनीता सुल्तानिया, श्रीमती पायल सुल्तानिया, अन्विता, आदित्य, हर्ष, अवनी, यशराज, कियारा सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।

हरिलीला ट्रस्ट ने सबरिया डेरा के बच्चों को बांटे रंग गुलाल, खिल उठे सबके चेहरे प्रत्येक वर्ष की तरह 100 से ज्यादा बच्चों के बीच हरिलील ट्रस्ट लेकर पहुंचा ख़ुशीयों के रंग - Console Corptech
हरिलीला ट्रस्ट ने सबरिया डेरा के बच्चों को बांटे रंग गुलाल, खिल उठे सबके चेहरे प्रत्येक वर्ष की तरह 100 से ज्यादा बच्चों के बीच हरिलील ट्रस्ट लेकर पहुंचा ख़ुशीयों के रंग - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading