चाम्पा

भारतीय जनता पार्टी चांपा के द्वारा लायंस चौक स्थित प्रीमियम शॉप के सामने धरना प्रदर्शन..

छत्तीसगढ़ में हो रहे लगातार घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विरोध करती आ रही है,कोयला घोटाला,चावल घोटाला और अब शराब घोटाला को लेकर पुनः भारतीय जनता पार्टी चांपा के द्वारा लायंस चौक स्थित प्रीमियम शॉप के सामने धरना प्रदर्शन कर भूपेश सरकार का विरोध किया गया ।


ईडी के छापेमारी के बाद 2000 करोड़ रुपए की काली कमाई का आंकड़ा मिलने पर और इसके सरगना एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को आरोपी बनाए जाने पर,प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री,नकली शराब और नकली होलोग्राम का उपयोग कर जो सिंडिकेट बना कर शराब बेच कर जो अवैध काली कमाई की गई है,जिसमे संलिप्त आईएएस अधिकारी,कर्मचारी एवं कई राजनेता का नाम आ रहा है,छत्तीसगढ़ को जो राजस्व का नुकसान हुआ है उसे लेकर पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार की कमीशन खोरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्येक मंडल में भूपेश बघेल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया उसके उपरांत भूपेश बघेल का पुतला दहन कर छत्तीसगढ़ राज्यपाल के नाम से सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया,

उक्त कार्यक्रम में अकलतरा विधायक सौरभ सिंह,भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा,मंडल प्रभारी गुहा दास महंत,नगर मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास, द्वय मंडल महामंत्री महावीर सोनी, राजेंद्र तिवारी, खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव,पूर्व पार्षद नरेंद्र ताम्रकार,जिला अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गिरीश मोदी,किसान मोर्चा अध्यक्ष गौकरण पटेल, अनु.जाती मोर्चा अध्यक्ष रितेश खांडेकर,नगर कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल,राजेश थावानी,फत्तेचंद देवांगन,जिला से सुधीर गर्ग,देवव्रत देवांगन,प्रदीप यादव,प्रमोद कुर्रे,सीताराम गुहा,लक्ष्मी पटेल,रामचरण पटेल,गौतम यादव,खुशाल साहू,दीपक देवांगन,किशन देवांगन,विक्रांत बघेल,पुष्कर पटेल,दिनेश साधवानी,सत्या सोनी,विकास सोनी एवं भाजपा कार्यकर्ताओ एवम आम नागरिकों के बीच में कार्यक्रम को संपादित किया गया ।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading