अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा टी.सी.एल. महाविद्यालय में एन.एस.यू.आई. के प्रदेश महासचिव का पुतला दहन किया गया,,,
जांजगीर चाम्पा – 22 नवम्बर 2022
भानुप्रतापपुर में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन के द्वारा एक छात्रा का शोषण किया गया था जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेष सह मंत्री मनोबल सिंह जाहिरे ने बताया की NSUI के प्रदेश महासचिव एवं उपचुनाव के सह प्रभारी रूहाब मेमन द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने के नाम पर छात्रा के साथ संपर्क स्थापित करता हैं। और उस छात्रा को बहला-फुसलाकर जंगल में लेजाकर उस छात्रा के साथ दुष्कर्म किया उसके विरोध में अभाविप द्वारा रूहाब मेमन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एवं NSUI के प्रदेश भर के अपराधिक गतिविधियां पाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव का पुतला फुका गया है
अभाविप के जिला संयोजक ने बताया प्रदेश में कहीं भी छात्राएं सुरक्षित नहीं है हमारे जांजगीर-चांपा जिला के एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंकित सिसोदिया के द्वारा वर्तमान में ही नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ किया गया था थाने में शिकायत होने के बावजूद भी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंकित सिसोदिया अभी भी फरार घूम रहे हैं पुलिस की नाकामी कह सकते है या सरकार के तलवे चाटने वाले अधिकारी अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया यदि जल्द ही गिरफ्तारी नहीं होती है तो जिला के छात्र छात्राओं के द्वारा उग्र आंदोलन एसपी कार्यालय घेराव करने हेतु बाध्य होंगे नगर मंत्री सूरज यादव,अमित राजवाड़े,हरिशंकर यादव,अमित अनंत,राहुल विजय,ओम साहू,आंचल यादव,आर्ची साहू,हरियार धीवर,उर्वशी गोड वर्षा शुक्ला,लता कटक्वार राजनंदनी,वासनी साहु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।