डीजल चोरी कर अवैध भण्डार कर रखने वाले 05 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,
जांजगीर चाम्पा – 16 अक्टूबर 2022
जांजगीर चाम्पा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आरोपियों की धरपकड़ हेतु किया गया था विशेष टीम का गठन पुलिस की विशेष टीम एवं थाना बलौदा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही आरोपियो के कब्जे से चोरी का डीजल 3100 लीटर कीमती 2 लाख 95 हजार रुपया बरामद
घटना में प्रयुक्त 03 वाहन किया गया बरामद
बलौदा क्षेत्र में चोरी कर अवैध डीजल भंडारण कर रखने की सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक मनीष परिहार के नेतृत्व पुलिस की विशेष टीम एंव बलौदा पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम बुडगहन एवं सराईताल के कई ठिकानों पर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी (1) रमेश कुमार बरेठ निवासी सराईताल बुडगहन (2) संतोष कुर्रे हा.मु. डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन , (3) कृष्ण कुमार कश्यप निवासी बैजलपुर (4) प्रवीण कुमार कुर्रे निवासी बिरगहनी (5) अभिमन्यु कुर्रे निवासी डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन के कब्जे में अवैध डीजल बिक्री हेतु रखा पाया गया
आरोपी रमेश कुमार बरेठ उम्र 20 वर्ष निवासी सराईताल बुडगहन से 800 लीटर डीजल किमती 76,000/ रूपये एंव घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप टेंकर क्र. सी.जी. 12 ए.आर. 6883 पुराना (किमती- 6,00000) रूपये (2) संतोष कुर्रे उम्र 38 वर्ष निवासी हरदी विशाल हा.मु. डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन से 1000 लीटर डीजल किमती 95,000/ रूपये एंव घटना में प्रयुक्त पीकअप कैंपर (पुराना) किमती 4,00000/ रूपये , (3) कृष्ण कुमार कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी बैजलपुर एवं 04 प्रवीण कुमार कुर्रे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिरगहनी दोनो से 500 लीटर डीजल किमती 47,500/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त बोलरो वाहन क्र. सी.जी. 11 बी.एफ. 2503 किमती 6,00000/ लाख रूपये (5) अभिमन्यु कुर्रे उम्र 34 वर्ष निवासी हरदी विशाल हा.मु. डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन से 800 लीटर डीजल किमती 76,000 रूपये कुल 04 प्रकरण में आरोपियो के कब्जे से 31,00 लीटर डीजल किमती 295,000 / रूपये एंव घटना में प्रयुक्त 03 वाहन 02 पीकअप एक बेलेरो किमती 16,00000/ रूपये को बरामद किया गया
उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. /379 , 285 भादवि के तहत कार्यवाही कर दिनांक 16.अक्टूबर 22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष सिंह परिहार , उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, उप निरी. सुरेश ध्रुव ,उप निरी. पुष्पराज साहू , सउनि दिलीप सिंह , सउनि रामप्रसाद बघेल प्र.आर. अवधेष तिवारी , अरूण कौषिक , राजमणी द्विवेदी म.प्र.आर. रामकुमारी मार्को आर0 देवराज लसार , हेंमत साहू , दिलीप माथुर , विरेन्द्र टंण्डन , गौरीषंकर राय , उमेष वैष्णव , श्रीकांत सिंह , रोहित कहरा , रामकुमार कंवर , एवं पदमराज सिंह का योगदान रहा।