रास गरबा डांडिया का शुभारंभ किया चांपा की बेटियों ने नए अवतार में रानी लक्ष्मीबाई बनकर,देखे वीडियो,,,
चाम्पा – 01 अक्टूबर 2022
जांजगीर-चांपा जिले के कोसा कासा कंचन की नगरी चांपा में चांपा सेवा संस्थान के तत्वधान में डांडिया रास गरबा का आयोजन द मॉडर्न विलेज चांपा सेवा संस्थान रास गरबा डांडिया महिलाएं के विशेष रुचि को देखते हुए आयोजन किया गया
2013 से लगातार चलते आ रहा रास गरबा डांडिया 200 बच्चे महिलाएं डांडिया उत्सव में आनंद ले रही इस बार नया पैटन काफी दिनों से इच्छा थी हम भी रानी लक्ष्मीबाई की तरह हम डांडिया में अपनी प्रस्तुति दें आज सभी लोगों ने तैयारी की थी शुरुआत में चार बच्चियों के साथ जिन्होंने स्वयं बुलेट चलाना लगातार कई दिनों तक अभ्यास किया बुलेट चला कर झांसी की रानी के स्वरूप में उनका गेटअप तैयार करके बुलेट में तलवार लेकर प्रदर्शन किया लगातार तीन दिनों तक रास गरबा डांडिया इसके साथ ही भाग लेने वाली प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड भी तैयार किया गया है
शामिल होने वाली महिलाएं व युवतियां और बच्ची इसी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएगी चांपा नगर के इतिहास में ऐसा दृश्य पहली बार नजर आने वाला चांपा सेवा संस्थान ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए तैयारियां नवरात्रि पर्व पर बहू बेटियां और महिलाओं उल्लासित चांपा सेवा संस्थान के आयोजन की तारीफ की,,,,