चाम्पा
चाम्पा – बूस्टर डोज covid 19 वैक्सिनेशन शिविर अग्रसेन भवन में कल, लोगो से अपील अधिक संख्या में पहुँचे, मारवाडी युवा मंच…
चाम्पा – 31 जुलाई 2022
चाम्पा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 01 अगस्त 2022 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से चांपा के अग्रसेन भवन, मोदी चौक के पास कोरोना वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है
1. वैक्सिनेशन शिविर में कोविशिल्ड तथा को-वैक्सीन के डोज लगाया जाएगा ।।
2. बूस्टर डोज के साथ साथ प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन लगाया जाएगा ।।
3. वैक्सीन लगवाने हेतु आधार कार्ड आवश्यक रूप से साथ रखे ।
4. शिविर में सीमित वैक्सीन की व्यवस्था की गई है, अतः पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वैक्सीन लगाया जाएगा ।