शिवसैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पार्टी का 38वां स्थापना दिवस,,,
![शिवसैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पार्टी का 38वां स्थापना दिवस,,, शिवसैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पार्टी का 38वां स्थापना दिवस,,, - Console Corptech](https://ambeynews.in/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220715-WA0014-780x470.jpg)
जांजगीर चाम्पा – 15 जुलाई 2022
शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने पार्टी का स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें शिवसैनिकों द्वारा चाम्पा के बीडीएम अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरण किया। साथ ही उनके स्वास्थ्य जल्द ठीक हो और वे सभी अपने अपने घर को जावें ऐसी भगवान से प्रार्थना किये। तत्पश्चात रामबांधा तालाब के पास वृक्षारोपण किया गया।
![शिवसैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पार्टी का 38वां स्थापना दिवस,,, शिवसैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पार्टी का 38वां स्थापना दिवस,,, - Console Corptech](https://ambeynews.in/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220715-WA0012-1024x766.jpg)
ब्लॉक इकाई अकलतरा के शिवसैनिकों ने भी देवनारायण साहू ब्लॉक प्रभारी अकलतरा की अध्यक्षता में शिवसेना स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर ओंकार सिंह गहलौत जिलाध्यक्ष, दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, अमित सोनी अध्यक्ष युवासेना चाम्पा, द्वारिका प्रसाद साहू, नारायण सोनी, अविनाश, रघुवीर, शिव सारथी, शुभम सारथी, पिंटू सारथी, गोविंदा, रीवा, संजय धीवर, विजय धीवर सहित शिवसैनिक उपस्थित थे।