ब्राम्हण युवा संगठन चाम्पा के पदाधिकारियों ने जांजगीर चाम्पा के जिलाधीश जी से की मुलाकात दिया आमंत्रण ,,
चाम्पा =भगवान परशुराम ब्राम्हण युवा संगठन के पदाधिकारियों ने आज कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर श्री फल भेट कर दिया आमंत्रण 2 और 3 मई को होने जा रहे उपनयन संस्कार में बटुकों को आशीर्वाद देने हेतु आमंत्रित किया और अपना अमूल्य समय देने के लिए आग्रह किया संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा हुई और उन्होंने हमारी निवेदन स्वीकार कर निश्चित रूप से पहुचने का आश्वासन दिया ,
संगठन से पंडित मोहन द्विवेदी जी , पंडित पद्मेश शर्मा जी पंडित पुरुषोत्तम शर्मा जी पंडित महेंद्र तिवारी जी अरविंद शर्मा पंडित अशोक शर्मा जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।