शासकीय प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला एवं हाईस्कुल सोंठी में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, एवं छात्राओं को सायकल वितरण किया गया…
शासकीय प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला एवं हाईस्कुल सोंठी के संयुक्त तत्वाधान में 77 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम में प्रभात फेरी देशभक्ति गीतों एवं नारों के साथ निकाला गया, तत्पश्चात विद्यालय प्रांगढ़ में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमति सरोजनी देवी जायसवाल, कार्तिकराम पटेल, विजय सिंह राज एवं श्रीमति पुष्पा देवी सूर्यवंशी सरपंच के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमति सरोजनी देवी जायसवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष बम्हनीडीह, कन्हैया लाल पटेल सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष, कार्तिक राम पटेल, विजय सिंह राज, बाबूलाल जायसवाल, सुरेन्द्र जायसवाल, श्रीमति भारती देवी पूर्व सरपंच, पुनीराग सूर्यवंशी, लक्ष्मण कॅवट, पुनीराम वर्मन एवं गणमान्य नागरिकगण, हाईस्कूल के प्राचार्य एम. एस. कंवर, मिडिल स्कुल के प्रधान पाठक प्रदीप श्रीवास एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक मंजुलता जायसवाल, एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश बरेठ एवं के. पी. राज के कुशल मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को बाबूलाल जायसवाल के द्वारा 100-100 रूपये प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में सरकार की महती योजना सरस्वती सायकल के तहत् 9 वीं के अध्ययनरत छात्राओं को पढाई को निरंतर जारी रखने के लिए अतिथियों के द्वारा सायकल का वितरण किया गया।