धार्मिक

24 से 28 जून भाटापारा प्रवास यात्रा का प्राकट्य महोत्सव 26 जून को राष्ट्रोत्कर्ष दिवस,,,

23 – जून 2022

24 से 28 जून भाटापारा प्रवास यात्रा का प्राकट्य महोत्सव 26 जून को राष्ट्रोत्कर्ष दिवस अनंत श्री विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के अंतर्गत 24 जून को रायपुर सुदर्शन संथानम शंकराचार्य आश्रम से संध्या 6:00 बजे नगर आगमन हो रहा है

भव्य स्वागत दर्शन पश्चात माहेश्वरी भवन में निवास निर्धारित है 25 जून को प्रातः 8:00 बजे से सर्व सिद्धि प्रदायक ललिता सहस्त्रनाम त्रिपुर सुंदरी आराधना द्वारा सहस्त्रार्चन का दिव्य कार्यक्रम आयोजित है

उपरोक्त कार्यक्रम में 1000 वस्त्र फल ,मेवा, मिठाई ,1008 कमल, पुष्प आदि विभिन्न सामग्री द्वारा श्री यंत्र की विशेष पूजन आराधना के पश्चात 11:00 बजे से 1:00 बजे तक दर्शन, दीक्षा, संगोष्ठी पादुका पूजन, का कार्यक्रम आयोजित है सायं 5:30 बजे से 7:00 बजे तक धर्म, अध्यात्म ,राष्ट्र से संबद्ध जिज्ञासाओं का समाधान 26 जून को प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक जनकल्याणार्थ सामूहिक रुद्राभिषेक, शिव आराधना तथा हिंदू राष्ट्र निर्माण हेतु हनुमान चालीसा पाठ गुरुकुल स्कूल मैदान में संपन्न होगा 11:00 से 1:00 बजे तक प्राकट्य महोत्सव में विशाल धर्मसभा स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में प्रदेश एवं देश के विभिन्न प्रांतों से भक्त वृंद तथा धर्म संघ, पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी ,आनंद वाहिनी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान हिंदू राष्ट्र संघ सनातन समिति के पदाधिकारी सदस्यवृंद पहुंचकर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे बाहर से पधारे सभी भक्तों के लिए अग्रसेन भवन भाटापारा में व्यवस्था रहेगी

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु श्री शंकराचार्य प्राकट्य महोत्सव समिति के साथ समग्र हिंदू समाज के प्रतिनिधि सदस्यवृंद तथा सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि संत ,महात्मा, विद्वान पधार कर दर्शन एवं आशीर्वाद ग्रहण करेंगे सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आस्था चैनल में होगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री जी ने बताया कि सचिव स्वामी निर्विकल्पानंद सरस्वती महाराज के पावन प्रेरणा से गुरुदेव भगवान का प्राकट्य महोत्सव देश के विभिन्न प्रांतों तथा छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रत्येक जिला में रुद्राभिषेक ,सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, वृक्षारोपण, ध्वजारोहण,दीप प्रज्ज्वलन, सहस्त्रार्चन , सत्संग संगोष्ठी, सेवा प्रकल्प का कार्यक्रम सनातन “संस्कृति संरक्षणार्थ ” तथा गुरुदेव भगवान के दीरघायु की कामना के लिए पीठ परिषद ,आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी के तत्वावधान में सर्व समाज की ओर से उल्लास पूर्वक निर्धारित किया गया है, उसे गोवर्धन मठ पुरी ओडिसा में तथा भगवान शंकराचार्य द्वारा स्थापित पंजाब में होशियारपुर श्री विम्लाम्बा शक्ति संस्थान तथा दक्षिणामूर्ति मठ, वाराणसी में तथा श्री हरिहर आश्रम वृंदावन एवं प्रयागराज में स्थापित दिव्य शिव गंगा आश्रम में, श्री सुदर्शन संस्थान रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, रुद्राभिषेक में भाग लेने हेतु पंजीयन का कार्यक्रम प्रारंभ है आयोजन समिति तथा संस्था की ओर से विशेष अपील की गई है सभी सनातन धर्म प्रेमी भक्तो व समस्त कार्यक्रम में सपरिवार पहुंचकर हिंदुओं के सार्वभौम धर्मगुरु जगतगुरु शंकराचार्य भगवान के पावन सानिध्य दर्शन एवं सत्संग से लाभ उठाकर जीवन को सार्थक बनाएं।

चन्द्रशेखर पण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading