हो रही सड़क दुर्घटनाओं से जिले के पुलिस कप्तान चिंतित, उनकी टीम ने बचाई जान, देखे खबर,,,,,
जांजगीर चाम्पा-07 जून 20022
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु लगातार बेहतर प्रयास किये जा रहे है पुलिस मुख्यालय के द्वारा भी जिला ईकाई को दो हाईवे पेट्रोलिंग वाहन आबंटित किया गया है, जो कि लगातार हाईवे में मुलमुला, अकलतरा से जांजगीर- चांपा तक चांपा से सारागांव-बाराद्वार-सक्ती के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार पेट्रोलिंग करते है।
दिनांक 06.06.22 को शाम पुटपुरा चौक के पास ट्रेलर एवं मोटर सायकल के मध्य भिडंत होने से मोटर सायकल चालक को गंभीर चोट आने की सूचना मिलने पर तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक सुमीत श्रीवास एवं उमेश यादव द्वारा आहत गंगा प्रसाद यादव निवासी करूमहू एवं उसके दो बच्चों कोेे प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचाकर उसके परिजनों कोें जानकारी दिया गया।
इस प्रकार आरक्षक सुमीत श्रीवास एवं उमेश यादव द्वारा ततपरता दिखाते हुये धायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर सराहनीय कार्य किया गया।