शिवसेना बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष संतोष यदू की रिहाई के लिए, शिवसैनिको ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम मौंन जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा,,,
जांजगीर चाम्पा-
शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर बताया की हमारे शिवसेना प्रदेश प्रमुख पर आपत्ति जनक टिप्पणी करते हुए सिमगा टी आई द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु जिनके खिलाफ द्वेष पुर्ण भाव से पत्थरबाजी एवं पुलिस को नुकसान पहुंचाने का जो आरोप लगाया है वह निराधार है, 08 अगस्त को केसदा बिलाड़ी में लगने वाले प्लांट का जनसुनवाई के दौरान सभी पार्टियां संगठन ने विरोध जताया था और जनसुनवाई को निरस्त करना पड़ा था।
जिसमें अम्बे न्यूज़ से बात करते हुये जांजगीर चाम्पा शिवसेना जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह गहलोत ने बताया शिवसेना द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से जनहित को देखते हुए विरोध किया गया था। जबकि पुलिस के बताए अनुसार संतोष यदु व उनके साथियों द्वारा लगे पंडाल को तोड़फोड़ व पुलिस के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहां हजारों के संख्या में लोग मौजूद थे साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। जिस समय तोड़फोड़ हुआ उस समय शिवसैनिक पंडाल से दो सौ मीटर दुर थे। उसके बावजूद संतोष यदु व शिवसैनिकों के नाम साजिश के तहत एफआईआर दर्ज किये है जबकि शिवसैनिकों ने पुलिस प्रशासन का सदैव सम्मान करते आए हैं। लेकिन पुलिस के साथ मारपीट का झूठा आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले सिमगा टी आई को तत्काल बर्खास्त करने शिवसैनिको ने मौन जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिसमे मुख्य रूप से शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत सहित दिलीप साहू जिला सचिव, धनाराम साहू, हेमलाल मांझी, कौशल दास, महेत्तर कश्यप, मुकुत पटेल, रामलाल, देसु निषाद, उमाशंकर, सुरेंद्र सारथी, रजिश सारथी, देव सारथी, लोकेश, जतीन धीवर, गणेश सारथी, सुरेश, सुभम, संतोष, विवेक, बिट्टू, पिंटू सारथी,लक्ष्मी महंत तथा बढ़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।